खाना खाने के तुरंत बाद शौच जाने की आदत से छुटकारा :-
आयुर्वेदा के अनुसार शरीर के वेगो को रोकने से तरह-तरह की बीमारियां हो सकती है | उन्हीं में से एक वेग है शौच का | शौच का वेग रोकने के कारण मल गुदा द्वार पर इकट्ठा होने लगता है और बड़ी आंत में मल जमा होने लगता है जो कि कब्ज का कारण बनता है | और दोस्तों आप सभी जानते हैं कि कब्ज सभी रोगों का घर है | मगर कुछ लोगों को खाना खाने के तुरंत बाद पखाना जाने यानि शौच जाने की आदत होती है और वह लोग इस आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं | उनके लिए हम एक ऐसी औषधि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कि उनके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगी |
दोस्तों,
इस औषधि को बनाने के लिए दो चीजों की जरूरत है
1) 100 ग्राम सूखा धनिया
2) 25 ग्राम पिसा हुआ काला नमक
सूखे धनिया और काला नमक दोनों आपस में अच्छे से मिला ले और बोतल में भरकर रखें | दोनों वक्त का भोजन करने के पश्चात 2 ग्राम तकरीबन आधा चम्मच की मात्रा में इस मिक्सचर को खाकर ऊपर से पानी पी ले | निरंतर 1 से 2 सप्ताह तक लेने के बाद खाना खाने के तुरंत बाद शौच जाने की आदत से छुटकारा मिल जाता है |
सहायक उपचार :-
खाना खाने के तुरंत बाद पखाना आता हो तो भुनी हुई सौंफ और जीरे का चूर्ण बनाकर रख ले | खाना खाने के बाद एक चम्मच की मात्रा में इस चूर्ण को गर्म पानी पीने से आराम मिलता है |
भोजन के बाद केवल भुनी हुई सौंफ चबाने से भी दो-तीन सप्ताह मैं लाभ होता है |
Our YouTube Channel is -> A & N Health Care in Hindi
https://www.youtube.com/channel/UCeLxNLa5_FnnMlpqZVIgnQA/videos
Join Our Facebook Group :- Ayurveda & Natural Health Care in Hindi —-
https://www.facebook.com/groups/1605667679726823/
Join our Google + Community :- Ayurveda and Natural Health Care —
https://plus.google.com/u/0/communities/118013016219723222428
Gout mei kya khaye kya nhi