जोड़ो का दर्द जब जब सताये तो ये तरिके अपनाये

जोड़ों के दर्द को दूर करने के कुछ आयुर्वेदिक उपाय :-


गलत खान पान की वजह से आज कल तक़रीबन सभी लोग जोड़ों के दर्द के रोग से पीड़ित है | यहां पर हम जोड़ों के दर्द को दूर करने के कुछ आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे है |

जोड़ों के दर्द के घरेलु इलाज


1)  लहसुन पीस कर लगाने से बदन के हर अंग का दर्द जाता रहेगा, किंतु इसे जल्द हटा लेना चाहिए नहीं तो फफोले पड़ने का भय रहता है |

लहसुन – एक घरेलु बहुउपयोगी औषधि

2)  राई को पीसकर उसका लेप करने से हर दर्द मिट जाता है |

3)  गठिया के दर्द में अरंडी का छिला हुआ बीज पहले दिन एक, दूसरे दिन में दो, इस प्रकार सात बीज तक खाये फिर प्रतिदिन एक-एक कम करके एक बीज पर ले आए | इसे गठिया का दर्द हमेशा के लिए गायब हो जाएगा |

4) अजवायन को पानी में डालकर पका लें और उस पानी की भाप दर्द वाले स्थान पर दें | देखते ही देखते जोड़ो का दर्द काफूर हो जाएगा |

5)  कड़वे तेल में अजवायन और लहसुन जलाकर उस तेल की मालिश करने से हर प्रकार के जोड़ों के दर्द से छुटकारा मिल जाएगा | 

6)  कनेर की पत्ती उबालकर पीस लें और मीठे तेल में मिलाकर लेप करें | इससे जोड़ो का दर्द जाता रहेगा |



Our YouTube Channel is -> A & N Health Care in Hindi :-
https://www.youtube.com/channel/UCeLxNLa5_FnnMlpqZVIgnQA/videos

Join Our Facebook Group :- Ayurveda & Natural Health Care in Hindi —- 
https://www.facebook.com/groups/1605667679726823/

DMCA.com Protection Status