जोड़ों के दर्द को दूर करने के कुछ आयुर्वेदिक उपाय :-
गलत खान पान की वजह से आज कल तक़रीबन सभी लोग जोड़ों के दर्द के रोग से पीड़ित है | यहां पर हम जोड़ों के दर्द को दूर करने के कुछ आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे है |
1) लहसुन पीस कर लगाने से बदन के हर अंग का दर्द जाता रहेगा, किंतु इसे जल्द हटा लेना चाहिए नहीं तो फफोले पड़ने का भय रहता है |लहसुन – एक घरेलु बहुउपयोगी औषधि 2) राई को पीसकर उसका लेप करने से हर दर्द मिट जाता है | 3) गठिया के दर्द में अरंडी का छिला हुआ बीज पहले दिन एक, दूसरे दिन में दो, इस प्रकार सात बीज तक खाये फिर प्रतिदिन एक-एक कम करके एक बीज पर ले आए | इसे गठिया का दर्द हमेशा के लिए गायब हो जाएगा | 4) अजवायन को पानी में डालकर पका लें और उस पानी की भाप दर्द वाले स्थान पर दें | देखते ही देखते जोड़ो का दर्द काफूर हो जाएगा | 5) कड़वे तेल में अजवायन और लहसुन जलाकर उस तेल की मालिश करने से हर प्रकार के जोड़ों के दर्द से छुटकारा मिल जाएगा |6) कनेर की पत्ती उबालकर पीस लें और मीठे तेल में मिलाकर लेप करें | इससे जोड़ो का दर्द जाता रहेगा |
Our YouTube Channel is -> A & N Health Care in Hindi :-
https://www.youtube.com/channel/UCeLxNLa5_FnnMlpqZVIgnQA/videos
Join Our Facebook Group :- Ayurveda & Natural Health Care in Hindi —-
https://www.facebook.com/groups/1605667679726823/