लहसुन का रस से बनने वाली 7 औषधिया और उनके लाभ :-
लहसुन को कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है और हर एक तरीके से लहसुन गुणकारी गुणकारी ही है |
दुबले व्यक्तियों को असगंध के चूर्ण के साथ गले के रोगों में मुलेठी के साथ गुल्म यानी ट्यूमर के रोगी को तिल के तेल के साथ, T.B. यानी छय के रोगी को घी और दूध के साथ, अर्श यानि बवासीर के रोगी को कुटज की छाल के साथ, पेट के कीड़ों के इलाज के लिए बायविडंग के चूर्ण के साथ, खांसी और सांस के रोगी को त्रिफला के चूर्ण के साथ लहसुन का सेवन हितकारी होता है |
लहसुन का रस कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को दूर करने में लाभदायक होता है | यहां पर हम लहसुन के रस से बनने वाली औषधियों के तरीकों और उनके लाभ के बारे में जानकारी देंगे |
- आधासीसी यानी आधे सिर के दर्द में लाभकारी औषधि बनाने का तरीका
- जख्म को ठीक करने में लाभदायक औषधि बनाने का तरीका
- क्षयरोग यानी टीबी की लाभकारी औषधि बनाने का तरीका
- काली खांसी की रामबाण औषधि बनाने का तरीका
- दाद को मिटाने की औषधि बनाने का तरीका
- दमा और सांस के रोगों की लाभकारी औषधि बनाने का तरीका
- सर्दी जुकाम का रामबाण औषधि बनाने का तरीका
Our YouTube Channel is -> A & N Health Care in Hindi :-
https://www.youtube.com/channel/UCeLxNLa5_FnnMlpqZVIgnQA/videos
Join Our Facebook Group :- Ayurveda & Natural Health Care in Hindi —-
https://www.facebook.com/groups/1605667679726823/
Join our Google + Community :- Ayurveda and Natural Health Care —
https://plus.google.com/u/0/communities/118013016219723222428