कहानी :- भविष्यवाणी

बच्चो की मजेदार कहानिया :- भविष्यवाणी

बच्चों की कहानियां – ददवावन के प्रधानमंत्री शेरसिंह उदास थे. पहले तो वे हर समय जंगल को ठीक कराने में लगे रहते थे. पर कुछ दिनों से सारा काम बंद था.

शेरसिंह की उदासी का कारण था लंबू ज्योतिषी द्वारा की गई भविष्यवाणी. उस ने कहा था शेर सिंह इस बार चुनाव में
हार जाएंगे. अगर जीत गए तो उन की मृत्यु हो सकती है. प्रधानमंत्री कोई काम नहीं कर रहे थे. इस कारण जंगल में बदमाशों का आतंक बढ़ गया था.

प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार रिंकू खरगोश पर बिल्ले आतंकी ने आक्रमण कर दिया था. रिंकू बालबाल बचा था.

उन के इलाके में पड़ोसी क्रूर सिंह के सैनिक अंदर तक घुस आते. सीमा की रखवाली कर रहे सैनिक कुछ नहीं बोलते. उन्हें आदेश देने वाला कोई न था.

पूरे दुदवा जंगल के जानवरों को लकड़बग्घा लंबू ज्योतिषी ने विश्वास दिला दिया कि इस जंगल का शासन भी पड़ोसी जंगल का राष्ट्रपति क्रूर सिंह संभालेगा.

लंबू लकड़बग्घे ने आ कर कुछ दिनों पहले ही सभी जानवरों को बताया था कि वह महान ज्योतिषी है. टीकू सियार, झबरू लोमड़ उस के एजेंट थे.

उन्होंने प्रचार कर दिया था कि लंबू ज्योतिषी की भविष्यवाणी सच होती है. वह अकसर जानवरों को बताता कि वह कई बार लंबू ज्योतिषी की भविष्यवाणी के कारण मरतेमरते बचा.

जंगल में अकसर कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है, जिस में जान पर बन आती, पर वह बच जाता क्योंकि लंबू ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि वह अभी 11 साल जिंदा रहेगा. लंबू धीरेधीरे जंगल का ज्योतिषी बन गया.

जब लंबू ने प्रधानमंत्री के बारे में भविष्यवाणी कर दी कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो मृत्यु हो जाएगी तो शेरसिंह ने सब काम छोड़ दिए.

रिंकू खरगोश ने कई बार प्रधानमंत्री से कहा कि लंबू ज्योतिषी सभी को मूर्ख बना रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री कुछ न कहते. वन में कोई भी लंबू की बुराई सुनना पसंद नहीं करता था.

मंत्री रिंकू खरगोश को लग रहा था कि यह कोई षड्यंत्र है. पड़ोसी सुनारीवन का शासक क्रूर सिंह हमेशा दुदवावन पर हमला करने का अवसर ढूंढता रहता. वह 2 बार पराजित हो चुका था, लेकिन वह जानता था कि अगर इस समय वह हमला कर दे

हमला करने का अवसर देखता तो कोई विरोध नहीं करेगा. पूरे जंगल को अंधविश्वास है कि क्रूर सिंह के भाग्य में दुदवावन पर भी शासन करना लिखा है.

रिंकू खरगोश सोचने लगा कि उसे शेर सिंह तथा दूसरे जानवरों की आंखों के आगे पड़ा ज्योतिष का परदा हटाना है. रिंकू अब दिनरात सोचता रहता और उसे एक दिन एक आइडिया सूझा.

दूसरे दिन रिंकू प्रधानमंत्री के पास गया और बोला, “महाराज, आप लंबू ज्योतिषी को सम्मानित कर अपने अंतिम समय में एक अच्छा काम कर लें. ” रिंकू का सुझाव शेर सिंह को पसंद आ गया. उन्होंने लंबू

ज्योतिषी को सम्मानित करने की घोषणा कर दी.

रिंकू खरगोश उसी दिन वन के रक्षा अधिकारी चंटू चीते के पास गया और उसे समझाते हुए बोला, “लंबू ज्योतिषी ने कहा है कि उस की मृत्यु का योग तो 11 साल बाद का है. इसलिए तलवार से उस का कुछ नहीं बिगड़ेगा. हम मंच पर यह साबित करेंगे. तुम मेरे इशारे पर उस की गरदन पर तलवार मार देना. “

दूसरे दिन मैदान में लंबू ज्योतिषी सम्मानित होने के लिए आ गया. चारों ओर भीड़ ही भीड़ थी. सम्मान समारोह शुरू हुआ.

रिंकू खरगोश बोला, “आज लंबू ज्योतिषी को हमारे प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. लंबू मंच पर आ जाएं.” लंबू ज्योतिषी मंच पर आ गया.

‘आप ज्योतिष से जो कुछ बताते है, क्या वह सच होता है ‘रिंकू लंबू से बोला.

“हां, मेरे ज्योतिष से भूत, भविष्य की जानकारी हो जाती है, ” लंबू ज्योतिषी घमंड से बोला.

“आप ने भविष्यवाणी की है कि प्रधानमंत्री की मृत्यु हो जाएगी और यहां का शासन क्रूर सिंह संभालेगा, ” रिंकू बोला.

“हां, यह सच है, ” लंबू बोला.

“और आप का जीवन कितना है ?” रिंकू ने पूछा.

“मैं अभी 11 वर्ष जीवित रहूंगा, “लंबू बोला. ” आप 11 वर्ष और हमारे प्रधानमंत्री कुछ दिनों के मेहमान हैं, ” रिंकू बोला.

“जी हां, इस में अब कुछ भी बदल नहीं सकता, ” लंबू बोल।

रिंकू के इशारे पर चंटू चीते ने अपनी तलवार लंबू की गरदन पर मार दी. लंबू का सिर धड़ से अलग हो गया और लंबू मर गया.

“प्रधानमंत्री जी, इस की ज्योतिष इसे 11 वर्ष और आप को कुछ दिन का मेहमान बता रही थी जबकि मौत उस के सिर पर खड़ी थी. जिसे अपना भविष्य पता नहीं, वह दूसरों का भविष्य बता रहा था, ” रिंकू बोला.

रिंकू की बात सभी की समझ में आ गई. रिंकू ने बताया कि लंबू ज्योतिष के सहारे दुदवावन को गुलाम बनाने का षड्यंत्र चला रहा था.

स्वामी विवेकानंद के जीवन का प्रसंग …..OSHO

अच्छी अच्छी कहानियां

——————————-

जिसकी लाठी उसकी भैंस कहानी || Hindi Kahaniya 7

Hindi Kahaniya 6 || शेख चिल्ली का सपना (शेख चिल्ली के सपने)

Hindi Kahaniya 5 || चतुर बकरी

Hindi Kahaniya 4 || बारिश वाली पिकनिक

बच्चो का फैसला || Hindi Story For Children || Kahaniya

राजू की दिवाली || Hindi Story For Children || Stories For Kids || Hindi Kahani || Kahaniya

जादुई नारियल और लकड़हारा || Hindi Story For Children || Stories For Kids || Hindi Kahani || Kahaniya

DMCA.com Protection Status