Omicron Symptoms in Hindi | ओमाइक्रोन प्रकार के लक्षण

डब्ल्यूएचओ ने साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट बी.1.1.529 को 26 नवंबर को (Omicron ) ओमाइक्रोन या ओमीक्रोन नाम दिया है।

कोरोना वायरस का यह वेरिएंट अन्य कोरोना वायरस से अधिक तेजी से फैलता है और आज यही पुरे विश्व की चिंता का कारण बना हुआ है।

इस संस्करण के लक्षण 'बेहद हल्के' होते हैं, इससे संक्रमित कई लोगो को तो गंध भी सही तरिके से आ रही होती है और उनके मुँह का स्वाद भी नहीं बदलता, इसलिए इसका पता लगाना भी और अधिक कठिन होता है।

1. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट बी.1.1.529 या ओमीक्रोन या ओमाइक्रोन से संक्रमित मरीजों ने 'गले में तेज दर्द, खरोंच या गले में जलन' की शिकायत की है ।  

2. इस वायरस से प्रभावित रोगियों, चाहे वे किसी भी आयु के क्यों न हो, उनमे  अत्यधिक थकान दिखाई देती है। 

3. संक्रमित मरीजों ने हल्के मांसपेशियों में दर्द, और सूखी खांसी की शिकायत भी की है।

4. डॉक्टरों के अनुसार, केवल कुछ रोगियों ने थोड़ा अधिक बुखार होने की सूचना दी और संक्रमित होने वाले अधिकांश मरीज़ अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक हो गए ।

Fill in some text

5. इस वायरस से प्रभावित रोगियों में स्वाद या गंध से जुडी किसी भी समस्या का कोई भी मामला नजर नहीं आया