आँखों की रौशनी तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए?

आधुनिक जीवनशैली का सबसे ज्यादा असर हमारी आँखों पर ही पड़ता है | जो की कारण बनता है हमारी आंखों की रौशनी के कम होने का | ऐसे में सबके मन में सवाल उठता है की आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या खाएं?आँखों की रौशनी तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए ?

मगर क्या आप जानते है की प्रकृति अपने आप में बहुत सी ऐसी खाने पीने की चीजें समेटे हुए हैं जिन्हें अपने आहार में शामिल करके हम अपनी आंखों को कमजोर होने से बचा सकते हैं और जिन लोगों को चश्मा लगा हुआ है, उनका चश्मा भी उतर सकता है | आइये आपको आँखों की रौशनी तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए, सवाल का जवाब देते है |

आँखों की रौशनी तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए ? | Aankhon ki Roshni Badhane ke Liye Kya Khana Chahiye

प्रकृति अपने आप में बहुत सी ऐसी चीजे समेटे हुए है जिन्हे अपने खान-पान में शामिल करके आप आंखों को सालों स्वस्थ रख सकते है और अपनी आँखों की रौशनी को कमजोर होने से बचा सकते है। जिनमे सूखे मेवे, हरी सब्जिया, मछली और भी बहुत से अन्य खाने पीने की वस्तुए शामिल है जिनकी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है।

लेकिन इस बारे में जानने से पहले आपको पता होना चाहिए की ऐसे कौन-२ से कारण है जो आपकी आँखों के स्वास्थ्य पर असर डालते है।

आंखों की रोशनी कम होने के कारण | Aankhon ki Roshni Kam Hone ke Karan

  • दिमाग की मेहनत की अधिकता
  • तेज रोशनी वाली वस्तुओं को निकट से देखना
  • सेक्स की अधिकता
  • मस्तिष्क व स्नायु की कमजोरी
  • आहार में पोषण की कमी
  • लैपटॉप या मोबाइल में ज़्यादातर वक़्त बिताना
  • प्रदूषित पर्यावरण
  • शरीर में विटामिन्स की कमी
  • नींद की कमी यानि पूरी नींद न लेना

आंखों के लिए कौन सा विटामिन चाहिए | आंखों के लिए विटामिन | Aankhon ke Liye Kaun Sa Vitamin Chahiye

आँखों के स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए विटामिन ‘A’, विटामिन ‘C’, विटामिन ‘E’ और ओमेगा-3 फैटी एसिड अत्यंत आवश्यक होते है इसलिए ऐसे खाद्य पदार्थो को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए जिनके सेवन से ये सभी आपके शरीर में भरपूर मात्रा में पहुंचते रहे।

आँखों की रौशनी तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या खाएं

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या खाएं | आंखों के लिए आहार | Aankhon ki Roshni Badhane ke Liye Kya Khaye

आंखों के लिए लाभदायक – गाजर

यह तो आपको पता ही होगा कि गाजर आंखों के लिए लाभदायक होती है | दरअसल गाजर में पाए जाने वाले विटामिन ‘सी’, ‘ई’ और जिंक, आंखों के लिए बेहद जरूरी होते हैं | गाजर में मिलने वाला विटामिन ‘ए’ रेटिना ( सक्रिय विटामिन ए का रूप ) व कैरोटीन ( बीटा-कैरोटीन ) का अच्छा स्रोत है | यह बीटा कैरोटीन हमारी आंखों की रोशनी बढ़ाने में बहुत सहायक होता है | ध्यान दें कि अगर शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन ‘ए’ ना मिले तो आंखों का कार्निया गायब तक हो सकता है | गाजर को आँखों के लिए आहार में शामिल करना चाहिए | 

आँखों की रौशनी बढ़ाने में सहायक – बादाम

अगर आंखों की रोशनी में कमी बढ़ती उम्र की वजह से आ रही है तो बादाम आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायता कर सकता है | बादाम में विटामिन ‘इ’ पाया जाता है जो आंखो की बीमारी को दूर करता है और मैकुलर डिजनरेशन को कम करता है | विटामिन ‘ई’ ल्युटिन और जियाकस्थिन के साथ मिलकर मोतियाबिंद के खतरे को भी कम करता है | इसमें ओमेगा 6 फैटी एसिड पाया जाता है |

आँखों के लिए फायदेमंद – हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक का साग, पत्ता गोभी आदि | इन सब्जियों में ल्युटिन और जियाकस्थिन सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है | जो आंखों को बहुत फायदा पहुंचाता है | ल्युटिन एक एंटीऑक्सीडेंट है जो U.V. रेडिएशन से आँखों को पहुंचने वाले नुकसान को रोकता है | वही जियाकस्थिन आंखों से मोतियाबिंद के खतरे को कम करते हुए आँखों की तमाम बिमारिओ को दूर करता है |

आँखों के लिए फायदेमंद – अखरोट

ओमेगा 3 फैटी एसिड की खुराक पूरी करने के लिए अखरोट काफी फायदेमंद होता है | यह हमारी रेटीना के नर्व कंडीशन की सेहत में सुधार करता है | साथ ही ग्लूकोमा कंडीशन को भी कंट्रोल में रखता है | इसके अलावा यह मेक्युलर डी जनरेशन का भी कम करता है |

आँखों की रौशनी बढ़ाये – अण्डे

हमारी आंखों को न सिर्फ प्रोटीन की जरूरत होती है बल्कि बेहतर रोशनी के लिए लुटिन, जियाकस्थिन और जिंक जैसे पदार्थ भी जरूरी होते हैं | जो कि अंडे में पाए जाते हैं | अंडे की पीली जर्दी हमारी आंखों की रोशनी के साथ-साथ हमारा विजन क्लियर करने में भी मदद करती है | अगर आप रेगुलरली अंडे खाते हैं तो आंखों को होने वाली कई बीमारियों से बचाव हो सकता है |

शाकाहारियों के लिए अंडे के 7 शाकाहारी विकल्प

आंखों की बीमारियां दूर करे – खट्टे फल और जामुन

खट्टे फल व जामुन विटामिन स से भरपूर होते है। जैसा की हम ऊपर ही बता चुके है की अगर आप आँखों के लिए आहार का सेवन करना चाहते है तो आपको विटामिन स वाले आहार का सेवन करना चाहिए। जो आंखों की बीमारियां जैसे अंधापन, मोतियाबिंद, धुंधला दिखना आदि को दूर करने में सहायक होते हैं |

आंखों की सूजन कम करे – वसायुक्त मछली

मछली में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड का सेवन मोतियाबिंद या आंखों में सूखेपन जैसी समस्याओं को दूर करता है । हफ्ते में कम से कम दो बार मछली खाने से आंखों की सूजन कम होती है और मासपेशियां मजबूत बनती हैं ।

आँखों के रोगो से रक्षा करे – पपीता

पपीता खाना आँखों के लिए फायदेमंद होता है। पपीते में विटामिन ‘ए’, विटामिन ‘बी’, विटामिन ‘सी’ और विटामिन ‘D’ होते हैं | अन्य फलों की तुलना में पपीते में विटामिन ‘ए’ अधिक मात्रा में होता है इसलिए आंखों से संबंधित रोगों से शरीर की रक्षा करता है |

आँखों के लिए फायदेमंद – डेरी प्रोडक्ट

दूध, मक्खन, मलाई, चीज और पनीर आदि में विटामिन ‘ ए ‘ अच्छी मात्रा पाया जाता है यदि आंखों में विटामिन ‘ ए ‘ ही कमी हो जाएगी हो गई है तो रात के समय दिखने में परेशानी होती है | दूध और दूध से बने उत्‍पादों में कैल्शियम, फास्‍फोरस और जस्‍ता अच्छी मात्रा पाया जाता है। विटामिन ‘ ए ‘ कॉर्निया की रक्षा करने में मदद करते हैं। जिंक आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मदद करता है। इसलिए आंखों की रोशनी बढ़ाने के डेरी प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है।

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं – आंवला

सर्दियों में मिलने वाला आंवला आँखों की रौशनी बढ़ाने का एक बेहतरीन उपाय है | आंवला में पाया जाने वाला विटामिन ‘सी’ आँखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी होता है।  इसके सेवन से न सिर्फ आँखों की रोशनी बढ़ेगी साथ ही आपके शरीर को भी काफी फायदा मिलेगा। आंवला को आप कई अलग-२ तरह से इस्तेमाल कर सकते है जैसे जैम, जूस, पाउडर के रूप में भी खा सकते हैं |

हम उम्मीद करते है आपको इस लेख में आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या खाएं ? आँखों की रौशनी तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए ? आँखों के लिए क्या है फायदेमंद ? विषय पर दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी | 

Improve Eyesight

आँख की रौशनी बढ़ाने के लिए क्या खायें?

आँखों के स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए विटामिन ‘A’, विटामिन ‘C’, विटामिन ‘E’ और ओमेगा-3 फैटी एसिड अत्यंत आवश्यक होते है इसलिए ऐसे खाद्य पदार्थो को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए जिनके सेवन से ये सभी आपके शरीर में भरपूर मात्रा में पहुंचते रहे।
आंखों के लिए लाभदायक – गाजर
आँखों की रौशनी बढ़ाने में सहायक – बादाम
आँखों के लिए फायदेमंद – हरी पत्तेदार सब्जियां
आँखों के लिए फायदेमंद – अखरोट
आंखों की बीमारियां दूर करे – खट्टे फल और जामुन
आँखों के रोगो से रक्षा करे – पपीता
आँखों के लिए फायदेमंद – डेरी प्रोडक्ट
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं – आंवला
आँखों की रौशनी बढ़ाये – अण्डे
आंखों की सूजन कम करे – वसायुक्त मछली

कौन सा फल खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है?

आँखों के रोगो से रक्षा करे – पपीता
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं – आंवला

Disclaimer

हम उम्मीद करते है की आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या खाएं ( Aankhon ki Roshni Badhane ke Liye Kya Khana Chahiye), आँखों की रौशनी तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए ?, आंखों की रोशनी कम होने के कारण, आंखों के लिए कौन सा विटामिन चाहिए, आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या खाएं, आदि जानकारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।

विद्यार्थियों और दिमागी मेहनत करने वालो के लिए फायदेमंद बादाम वाला दूध

#Diabetes || #मधुमेह को नियंत्रण में रखने के लिए क्या खाये क्या नहीं || Food for Diabetes

कमर दर्द का इलाज

आम || Aam ke fayde || Uses and Benefits of Mango in Hindi

अनार के फायदे और विभिन्न रोगो में प्रयोग की विधि की जानकारी

DMCA.com Protection Status