गर्मी में नाक से खून आना

गर्मी में नाक से खून आना (Garmi Me Naak Se Khun Aana )- चिलचिलाती धूप और गर्मी से नाक के अंदर मौजूद सतह की वाहिनियों के फटने के कारण नकसीर की समस्या होती है। हाई बीपी और नाक में किसी तरह के संक्रमण की वजह से भी बार-बार नकसीर फूटती है। बार-बार नाक से खून आना ठीक नहीं है। इस लेख में हम आपको गर्मियों में नाक से खून आना, नाक से खून आने पर देसी इलाज, नाक से खून आना घरेलू उपचार, जो काफी कारगर है, की जानकारी देने जा रहे है।

गर्मी में नाक से खून आना | Garmi Me Naak Se Khun Aana

नाक का काम शरीर के अंदर जाने वाली हवा को फिल्टर करना होता है । नाक में खून का प्रवाह भी अधिक मात्रा में होता है । ऐसे में गर्मियों के दिनों में जब हवा रुखी होती है और हवा में नमी के मात्रा बहुत कम होती है तब नाक की अंदरुनी पर्त के पास की रक्तवाहिनी शुष्क हवा के कारण फट जाती है जिससे नाक से खून निकलने लगता है ।

नाक से खून आना बिलकुल भी ठीक नहीं होता। इस स्तिथि में कुछ कारगर घरेलु उपचारो को अपनाकर स्तिथि पर नियंत्रण पा सकते है। आइये जानते है नाक से खून आने पर देसी इलाज:-

Table of Contents

नाक से खून आने पर देसी इलाज | नाक से खून आना घरेलू उपचार

नाक से खून आना
  1. नकसीर फूटने पर उसे रोकने के लिए बहुत जल्दबाजी ना करें। यह शरीर की एक प्रतिक्रिया है, जो वह अपने दबाव में करती है। सबसे पहले रोगी को ठंडे स्थान पर ले जाए। उसने जूते पहने हैं, तो जूते और मोजे निकाल दें। इससे शरीर की गरमी पैरों के तलवों से निकल जाएगी। चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और थोड़ी देर के बाद सिर को भी ठंडे पानी से धो लें। उसके माथे पर ठंडे पानी की पट्टी भी रख सकते हैं। अंगूठे और उंगली से नाक को थोड़ी देर तक दबा कर रखें, जिससे खून का बहाव रुक जाएगा। नाक को ठंडे पानी से धोएं. लेकिन नाक के अंदर पानी ना डालें। पानी की धार नाक पर डालें, आराम मिलेगा।
  2. गरमियों में नाक को नमी दे कर इस परेशानी से बच सकते हैं। नहाते समय लंबी सांस ले कर नाक को ठंडे पानी से घोएं। घर को ठंडा रखने की कोशिश करें।
  3. नकसीर फूटने पर सिर को पीछे की तरफ ना करें। इससे खून का बहाव खाने की नली की ओर हो सकता है। यह स्थिति खतरनाक हो सकती है।
  4. बर्फ के टुकड़ों को अपनी नाक के पास, नाक के ऊपर और सिर के पीछे रखें। बर्फ जलन और दर्द कम करती है। इससे खून का आना कम होता है।
  5. बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिला कर नाक में स्प्रे करें, इससे फायदा होगा।
  6. नाक से खून निकलने पर व्यक्ति को लिटा कर प्याज का रस नाक में डालें, खून का बहना रूक जाएगा। प्याज को काट कर नाक के पास रखने और सूंघने से खून आना बंद हो जाता है।
  7. नीबू के रस की बूंदे या फिटकरी का पानी बना कर उसकी कुछ बूंदें नाक में डालें।
  8. हरे धनिए का रस सूंघे व ताजा हरा धनिया पीस कर सिर पर लेप करें।
  9. हरे आंवले के रस में थोड़ी सी मिश्री मिला कर पिए।
  10. सिरके की कुछ बूंदे मुलायम सूती कपड़े पर डालें और नाक पर रगड़ें। इससे तुरंत खून निकलना कम होगा।
  11. हरी पत्तेदार सब्जियां जरूर खाएं। इनमें विटामिन K होता है, जो ब्लड क्लॉट करता है। आटेवाली ब्रेड खाने से भी फायदा होता है। इसमें जिंक होता है, जिससे ब्लड वेसेल्स को नुकसान नहीं पहुंचता।
  12. विटामिन C लेने से खून बहना जल्दी बंद होता है। गरमियों में संतरा, मौसमी आदि खाएं।
  13. नाक के सूखने से भी खून निकलने लगता है, इसलिए गरमियों में खूब पानी पिए।
  14. रात में भिगोयी किशमिश को सुबह चबा कर खाएं। कुछ दिन नियमित रूप से इसे खाने से नाक से खून आना बंद हो जाता है।
  15. जिनकी नकसीर बार-बार फूटती हो, उन्हें भारी काम नहीं करना चाहिए। समय-समय पर बीपी भी चेक कराते रहें।
  16. बच्चे की नाक से खून निकलने पर हरे धनिए के 50 ग्राम पत्तों का रस निकाल लें। इसमें 20 ग्राम मिश्री मिला कर दिन में 2-3 बार दें। दो-तीन दिन लगातार इसे खाने से नकसीर दूर हो जाएगी।

इस लेख में हम आपको गर्मियों में नाक से खून आना, नाक से खून आने पर देसी इलाज, जिन्हे नाक से खून आना घरेलू उपचार के रूप में तक़रीबन हर घर में हजारो वर्षो से इस्तेमाल किया जाता रहा है, पर दी गई जानकारी को अन्य लोगो के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी का लाभ उठा सके।

Disclaimer

Specially For You:-

कई तरह के इन्फेक्शन का इलाज है फिटकरी, कैसे करें फिटकरी का उपयोग

पुदीना के औषधीय उपयोग

नींबू के फायदे

लो ब्लड प्रेशर के कारण, लक्षण और उपचार

कमर दर्द का इलाज

आम || Aam ke fayde || Uses and Benefits of Mango in Hindi

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय

Learn and Ask astro from Bhavna Bathla

DMCA.com Protection Status