वैद्यनाथ पथरीना सिरप के फायदे

वैद्यनाथ पथरीना सिरप के फायदे (Baidyanath Pathreena Syrup Ke Fayde) – किडनी स्टोन यानि गुर्दे की पथरी के लिए बहुत ही अच्छा और प्रभावशाली आयुर्वेदिक सिरप और टेबलेट है वैद्यनाथ का Baidyanath Pathreena Syrup |

वैद्यनाथ पथरीना सिरप के फायदे | Baidyanath Pathreena Syrup Ke Fayde

किडनी स्टोन की समस्या होने पर बैद्यनाथ पथरीना सिरप का उपयोग करना काफी फायदेमंद होता है। साथ ही यूरिन इन्फेक्शन जैसे यूरिन का पीला आना, यूरिन करते समय जलन होना, या यूरिन का रुक-२ कर आना, और पुरुषो को होने वाली पेडू में दर्द, अंडाणु में दर्द की समस्या आदि में बैद्यनाथ पथरीना सिरप काफी फायदेमंद होता है।

आइये और अधिक जाने इस सिरप के बारे में इस लेख में।

यह भी पढ़े :- गुर्दे की पथरी (किडनी स्टोन) की पूरी जानकारी

वैद्यनाथ पथरीना सिरप | Baidyanath Pathreena Syrup

पथरिना टैबलेट और सिरप एक मालिकाना आयुर्वेदिक दवा है, जो बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन द्वारा निर्मित है। इसका उपयोग गुर्दे की पथरी और यूरिन इन्फेक्शन में किया जाता है।

बैद्यनाथ पथ्रीना लिक्विड में मौजूद औषधिया (वैद्यनाथ पथरीना सिरप इंग्रेडिएंट्स) :-

  • शिलाजीत,
  • छोटा गोखुरु,
  • पुनर्नवा,
  • कुल्थी,
  • पाशनभेद,
  • अपामार्ग,
  • वरुण छल,
  • चारिला,
  • प्लशपुष्प,
  • श्वेत पर्पटी और
  • सज्जीक्षर शामिल हैं।

शिलाजीत एक एंटीऑक्सीडेंट है जो कोशिका क्षति को रोकता है। पुनर्नवा को सूजन को रोकने के लिए भी जाना जाता है। यह सब औषधिया मिलकर मूत्रवर्धक के रूप में भी काम करती है।

यह भी पढ़े :- एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?

वैद्यनाथ पथरीना के उपयोग | Uses of Baidyanath Pathreena in Hindi

पथरीना का मुख्य उपयोग निम्न प्रकार के रोगों में किया जाता हैं –

  • मूत्रमार्ग की पथरी (Renal calculi or Nephrolithiasis)
  • मूत्रमार्ग का संक्रमण (Urinary Tract Infection UTI or Pyelonephritis)
  • पेशाब में जलन (Burning micturition)
  • पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि की वृद्धि (BPH or Benign Prostatic Hypertrophy)
  • गुर्दे, मूत्रमार्ग या मूत्राशय में शोथ/सूजन/वरम – Inflammation of Kidneys (Nephritis), inflammation of urinary bladder (Cystitis)
Baidyanath Pathreena Syrup Ke Fayde

वैद्यनाथ पथरीना के लाभ | Baidyanath Pathreena Syrup Benefits in Hindi

  1. यह सिरप एक मूत्र एंटीसेप्टिक के रूप में तैयार किया गया, यह गुर्दे की पथरी, मूत्र पथ और गुर्दे में जलन के उपचार के लिए एक बेहतरीन औषधि है।
  2. यह गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए भी काम कर सकता है। इसके सेवन से गुर्दे की पथरी को गलाने या तोड़ने में मदद मिलती है जिससे गुर्दे की पथरी आवश्यकतानुसार स्वाभाविक रूप से टूटना शुरू कर देती है। यह पथरी टूटकर छोटे-२ कणो में बदल जाती है और पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाती है।
  3. इसका सेवन करने से पेशाब करने पर होने वाला दर्द और मूत्र पथ के संक्रमण को दूर करने में भी मदद मिलती है।
  4. मसाने की कमजोरी को दूर करने में भी यह सिरप काफी फायदेमंद माना जाता है।
  5. मूत्र के बून्द-बून्द आने की समस्या में भी यह सिरप काफी फायदेमंद होता है।
  6. यह सिरप गुर्दे से अशुद्धियों को दूर करते हुए पेशाब को बढ़ाता है जिससे किडनी में मौजूद सभी अशुद्धियाँ पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाती है।
  7. इस दवा के सेवन करने से मूत्र के सभी विकार ठीक हो जाते हैं ।

किडनी स्टोन पर इसे कैसे ले | Baidyanath Pathreena की खुराक | Baidyanath Pathreena Syrup Dosage in Hindi

गुर्दे की पथरी यानि किडनी स्टोन की समस्या होने पर वैद्यनाथ पथरीना सिरप दो दो चम्मच दिन में तीन बार लेना चाहिए और साथ में आपको वैद्यनाथ पथरीना टेबलेट का यूज़ भी करना चाहिए।

दिन में दो से तीन बार आप इसको यूज़ में ला सकते हैं। यह मात्रा इस बात पर भी निर्भर करती है की आप की पथरी कितने एमएम की है और यह पथरी की कंडीशन पर भी डिपेंड करता है।

दवा की यह मात्रा हर व्यक्ति के लिए समान भी हो सकती है और अलग-अलग भी इसलिए बेहतर होगा की आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट करके ही इस दवा का सेवन करे।

वैद्यनाथ पथरीना के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स | Baidyanath Pathreena Side Effects in Hindi

वैसे तो बैधनाथ पथरीना एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके कोई भी साइड-इफेक्ट्स देखना को नहीं मिले है लेकिन अगर आप इसे बताई गई मात्रा से ज्यादा इस्तेमाल करते है या ज्यादा बार इस्तेमाल करते है या गलत तरीके से सेवन करते है तो कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है जैसे:-

  • स्किन रेशेष होना,
  • पानी की प्यास लगना,
  • ड्राई माउथ होना आदि।
Disclaimer

हम उम्मीद करते है की इस लेख में वैद्यनाथ पथरीना सिरप के फायदे (Baidyanath Pathreena Syrup Ke Fayde), वैद्यनाथ पथरीना के उपयोग (Uses of Baidyanath Pathreena in Hindi), वैद्यनाथ पथरीना के लाभ (Baidyanath Pathreena Syrup Benefits in Hindi), वैद्यनाथ पथरीना के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स (Baidyanath Pathreena Side Effects in Hindi), आदि विषयो पर दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी।

यह भी पढ़े :-

पित्त की पथरी की पूरी जानकारी | पित्त की पथरी के लक्षण, क्या खाये क्या नहीं | घरेलू आयुर्वेदिक इलाज

क्या पित्ताशय की पथरी में अनार फायदेमंद है?

References:-

https://www.baidyanath.co.in/hindi/

DMCA.com Protection Status