टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं

टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं (Typhoid Me Nahana Chahiye Ya Nahi) – आज हम इस लेख में इस बात की जानकारी देंगे की क्या टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं क्योकि टाइफाइड के मरीज को 103–104°F (39–40°C) तक बुखार आ सकता है और कुछ लोग आपको इसमें नहाने की सलाह देते है और कुछ न नहाने की। लेकिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं आइये जानते है।

टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं | Typhoid Me Nahana Chahiye Ya Nahi

टाइफाइड बुखार में यदि व्यक्ति को तेज बुखार नहीं है और उसे वास्तव में नहाने की आवश्यकता है तो हाँ, वह गुनगुने गर्म पानी से स्नान कर सकता है या फिर वह हल्के गर्म पानी में भिगोये गए गीले कपडे से अपने शरीर को अच्छे से पोंछ सकता है। इस प्रकार से आप स्नान कर सकते है।

यह भी पढ़े :- टाइफाइड को जड़ से खत्म करने का इलाज

टाइफाइड बुखार में नहाना | Typhoid Bukhar Me Nahana

अगर अपने स्वास्थ्य का ध्यान न रखा जाये तो स्तिथि और भी खराब हो सकती है जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। टाइफाइड का असर करीब चार हफ्तों तक रहता है लेकिन सही से इलाज होने पर टाइफाइड बुखार 3-5 दिनों में ठीक हो जाता है।

टाइफाइड के बुखार के दौरान मरीज की साफ़ सफाई का सही से ध्यान रखने की आवश्यकता होती है इसलिए टाइफाइड बुखार होने पर आपके लिए यह जानना अत्यंत आवश्यक है की टाइफाइड बुखार में कब नहाना चाहिए और कब नहीं।

.आइये जानते है इसके बारे में:-

Typhoid Me Nahana Chahiye Ya Nahi
टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं

टाइफाइड बुखार में जब स्तिथि ज्यादा गंभीर न हो यानि हल्का बुखार होने पर आप सामान्य ताप के पानी से नहा सकते हैं लेकिन यदि आपको तेज बुखार है तो आप न नहाये।

टायफॉइड में तेज बुखार होने पर हलके गर्म पानी में भिगोये गए गीले कपडे से अपने शरीर को अच्छे से पोंछ ले।

टाइफाइड में कब नहाना चाहिए | Typhoid Me Kab Nahane Chahiye

टाइफाइड बुखार से पीड़ित व्यक्ति को काफी तेज बुखार आ सकता है जिससे उसका बदन पसीने से तर-बतर हो सकता है। जिससे अनेक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है जैसे:-

  • व्यक्ति को चिपचिपा महसूस होने लगता है। जिससे मरीज की समस्या और भी बढ़ जाती है।
  • यह पसीना बैक्टीरिया के पनपने का कारण बनता है जिससे शरीर से दुर्गन्ध आने लगती है।
  • यह पसीना शरीर के पोर यानि त्वचा के छोटे-२ छिद्रो को बन्द या ब्लॉक कर देता है जिससे त्वचा सही से साँस नहीं ले पाती और शरीर पर अनेको दाने पैदा होने का खतरा पैदा हो जाता है।

ऐसी स्तिथि में मरीज को नहाना चाहिए या शरीर को गीले कपडे से साफ़ करवा लेना चाहिए।

यह भी पढ़े :- टाइफाइड बुखार में सेब खाना है कि नहीं ?

टाइफाइड में नहाने के फायदे | Typhoid Me Nahane Ke Fayde

  • टाइफाइड बुखार में नहाने से शरीर में चिपका हुआ पसीना निकल जाता है जिससे शरीर से दुर्गंध भी कम आती है।
  • नहाने से मरीज अपने आप को फ्रेश महसूस करता है।
  • टाइफाइड बुखार में नहाने पर शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे बुखार में आराम मिलता है।
  • पसीने के कारण बंद त्वचा के छिद्र खुल जाते है जिससे त्वचा साँस लेने लगती है और मरीज अपने आप को फ्रेश महसूस करता है।
  • स्वस्थ त्वचा और शरीर टाइफाइड के जल्द ठीक होने का कारण बनाते है।
  • टाइफाइड गंदगी के कारण पैदा होने वाला रोग है और नहाने से व्यक्ति अपने आप को साफ़ और स्वस्थ रख सकता है।

यह भी पढ़े :- टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं

टाइफाइड में कब नहीं नहाना चाहिए | Typhoid Me Kab Nahi Nahane Chahiye

  • टाइफाइड में तेज बुखार 103–104°F (39–40°C) होने पर नहीं नहाना चाहिए।
  • टाइफाइड बुखार के साथ अगर सर्दी-जुकाम भी है तो नहाने से बचे।
  • टाइफाइड ही नहीं किसी भी बुखार में दवा लेने के बाद नहीं नहाना चाहिए।
  • नहाने का पानी भी दूषित है तो उससे नहीं नहाना चाहिए।
  • टाइफाइड बुखार में ज्यादा गर्म पानी से भी नहीं नहाना चाहिए।
  • बुखार में नहाना के तुरंत बाद ठंडी हवा लगने से बचना चाहिए नहीं तो स्तिथि और भी गंभीर हो सकती है।

यह भी पढ़े :- टाइफाइड बार बार क्यों होता है?

क्या मैं टाइफाइड के दौरान नहा सकता हूं?

टाइफाइड बुखार में यदि मरीज का बुखार तेज नहीं है और उसे वास्तव में नहाने की आवश्यकता महसूस हो रही है तो हाँ, वह गुनगुने गर्म पानी यानि हल्के गर्म पानी से नहा सकता है या फिर हल्के गर्म पानी में भिगोये गए गीले कपडे से अपने शरीर को अच्छे से पोंछ सकता है।

टाइफाइड में कैसे पानी से नहाना चाहिए?

टाइफाइड बुखार में मरीज गुनगुने गर्म पानी यानि हल्के गर्म पानी से नहा सकता है या फिर हल्के गर्म पानी में भिगोये गए गीले कपडे से अपने शरीर को अच्छे से पोंछ सकता है।

क्या ठंडा पानी टाइफाइड के लिए अच्छा है?

टाइफाइड बुखार फैलने की मुख्य वजह बैक्टीरिया होते है जो दूषित पानी और दूषित भोजन की सहायता से फैलते है। उबले हुए पानी में बैक्टीरिया मौजूद नहीं होते लेकिन ठन्डे पानी में बैक्टीरिया मौजूद होने की बहुत अधिक समभावना होती है और बुखार में ठन्डे पानी को पीने से बचना चाहिए।

टाइफाइड कितने दिनों में ठीक हो जाता है?

टाइफाइड का असर करीब चार हफ्तों तक रहता है लेकिन सही से इलाज होने पर टाइफाइड बुखार 3-5 दिनों में ठीक हो जाता है।

Disclaimer

हम उम्मीद करते है की इस लेख में टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं (Typhoid Me Nahana Chahiye Ya Nahi), टाइफाइड बुखार में नहाना (Typhoid Bukhar Me Nahana), टाइफाइड में कब नहाना चाहिए (Typhoid Me Kab Nahane Chahiye), टाइफाइड में नहाने के फायदे (Typhoid Me Nahane Ke Fayde), टाइफाइड में कब नहीं नहाना चाहिए (Typhoid Me Kab Nahi Nahane Chahiye), आदि विषयो पर दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी।

यह भी पढ़े :-

टाइफाइड में दही खाना चाहिए कि नहीं

खूबकला अंजीर मुनक्का के फायदे और नुकसान

References:-

https://www.quora.com/Can-a-typhoid-patient-take-a-bath

DMCA.com Protection Status