खीरा खाने के फायदे

खीरा खाने के फायदे (Kheera Khane ke Fayde) – गर्मियों में पाया जाने वाला खीरा न सिर्फ आपको गर्मियों के रोगो से बचाता है बल्कि शरीर को अनेको पोषक तत्व भी प्रदान करता है तो आइये जानते है खीरा खाने के फायदे, खीरा खाने के नुकसान और अनेको रोगो को दूर रखने के लिए खीरे का प्रयोग कैसे करें?

खीरा खाने के फायदे | Kheera Khane ke Fayde

मोटापा, गुर्दे से संबंधित बीमारियां, कब्ज, उदर विकारों में खीरा खाना काफी फायदेमंद होता है। इसके साथ-2 खीरे में अनेको पोषक तत्व भी मौजूद होते है जैसे पोटेशियम, कैल्शियम, फास्फोरस, गंधक, आयरन, सिलिकॉन, फ्लोरीन और क्लोरीन आदि। इतना ही नहीं इसमें विटामिन ‘बी’ और विटामिन ‘सी’ भी काफी मात्रा में पाए जाते है।

खीरा | Cucumber In Hindi

खीरा (Cucumber) ग्रीष्म ऋतु (Summer Season) में पाया जाने आने वाला शीतल, सुपाच्य और तरावट भरा बहुत ही फायदेमंद फल है | खीरा (Cucumber) एक स्वादिष्ट और सलाद के रूप में खाए जाने वाला फल है | ग्रीष्म ऋतु (Summer Season) में इसे खाने पर शरीर में ठंडक और ताजगी का संचार होता है |

आयुर्वेद के अनुसार खीरा (Cucumber) स्वादिष्ट, शीतल फल है | स्वास्थ्य की दृष्टि से खीरा खाने के फायदे बहुत है | प्यास, दाह (Inflammation), पित्त और रक्त पित्त को दूर करने के साथ-साथ रक्त विकार (Blood Disorder) और मृतकृच्छ का नाश करने वाला फल है |

खीरा खाने के होते हैं इतने फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान


गुणों की दृष्टि से यह ककड़ी से मिलता-जुलता फल है | खीरे की तासीर (Effect) ठंडी होती है | वैसे भी खीरा और ककड़ी एक ही प्रजाति के फल है | खीरे (Cucumber) के सेवन से प्यास (Thirst) और पेट तथा जिगर की जलन मिटती है |

खीरा के फायदे | Kheera Ke Fayde

खीरा (Cucumber) कब्ज दूर करता है | पीलिया (Jaundice), ज्वर (Fever), शरीर की जलन, गर्मी से होने वाले विकारों और त्वचा रोग में खीरा लाभदायक है | छाती की जलन, पेट की गैस और Acidity में नियमित रूप से खीरा खाना काफी फायदेमंद होता है |

खीरा के उपयोग के तरीके

चेहरे के रोग में खीरे के प्रयोग

चेहरे के रोग में खीरे के प्रयोग

1. मुंहासे (Acne):-

  • रात को चेहरे पर खीरे का रस लगाने से मुंहासे (Acne) व दाग-धब्बे दूर होते हैं |
  • खीरे के रस में जैतून का तेल (Olive oil) मिलाकर चेहरे पर मलने से भी फायदा होता है |
  • खीरे का रस व जौ का आटा (Barley flour) मिलाकर, पेस्ट बनाकर, चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे और मुहांसे (Acne) दूर हो जाते हैं |
  • खीरे के टुकड़ों को चेहरे पर मलने और थोड़ी देर बाद सादा पानी से चेहरा धोने से मुहांसे (Acne) कम होते हैं |

2. झाइयां (Heat Spot) :-

खीरे के रस में जरा सा नींबू (Lemon) का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से काली झाइयां (Heat Spot) मिट जाती है |

3. सौंदर्य वर्धक (Beauty magnate):-

खीरे का रस व गाजर (Carrot) का रस मिलाकर पीने से त्वचा सुंदर बनती है तथा दाग धब्बे दूर होते हैं |

4. त्वचा में निखार (Skin Whitening):-

  • खीरे के रस में अंडे की जर्दी (Egg yolk) व नींबू का रस (Lemon Juice) मिलाकर चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर बाद चेहरा धो ले | त्वचा में निखार आ जाएगा |
  • खीरे के रस में नींबू व मलाई (Cream) फेंटकर (Fent) लगाने से रंग साफ हो जाता है |
  • खीरे के रस में दूध, नींबू तथा शहद (Honey) मिलाकर पूरे शरीर पर लगाने से त्वचा में निखार आता है |

5. त्वचा की खुश्की (Skin Dryness) :-

गुलाब जल (Rose Water) में खीरे का रस मिलाकर हाथ-पैर व चेहरे पर लगाने से खुश्की (Dryness) दूर होती है |

6. तेलीय त्वचा (Oily Skin) :-

खीरे के रस में मुल्तानी मिट्टी पीसकर लगाएं | कुछ देर बाद गाढ़े-गाढ़े रस को चेहरे पर, गर्दन (Neck) पर लगाएं | सूखने पर मुंह धो लें | इससे त्वचा की तैलीयता घट जाती है |

टमाटर का रस || खून को बढ़ाये और साफ करे || टमाटर के रस के फायदे

पेट के रोग में खीरे के प्रयोग || खीरा खाने के फायदे

7. उदर विकार (Abdominal Disorders):-

खीरे का रस दिन में दो-तीन बार पीने से उदर विकार (Abdominal Disorders) दूर होते हैं |

8. कब्ज (Constipation):-

प्रतिदिन (Daily) भोजन से पूर्व एक खीरा नमक लगाकर खाने से कब्ज (Constipation) दूर होती है |

9. भूख खोलना:-

भोजन के साथ नमक, काली मिर्च और नींबू डालकर खीरे का सेवन करने से भोजन आसानी से पचता (Digest) है तथा भूख खुलती है |

अन्य रोगो में खीरे के प्रयोग

खीरे के प्रयोग

10. आंखों की जलन (Eye Irritation) || Aankhon par kheera rakhne ke fayde:-

खीरे का रस आंखों की पलकों (The Eyelids) पर, आंखों के नीचे लगाने से या खीरे की Slice पलकों पर रखने से आंखों की जलन दूर होती है व आंखों के नीचे का कालापन (Blackness) दूर होता है | aankhon par kheera rakhne ke fayde दुनिया भर में जाने जाते है | 

11. घुटनों का दर्द (Knee pain) में खीरा खाने के फायदे [kheera khane ke fayde]:-

भोजन में एक कली लहसुन (Garlic) के साथ खीरा खाने से घुटनों के दर्द (Knee pain) में आराम मिलता है |

ओट्स या दलिया, दोनों में से क्‍या खाने से तेजी से घटता है वजन

12. मूत्र विकार (Urinary Disorder) में खीरा खाने के फायदे [kheera khane ke fayde]:-

मूत्र त्याग करते समय होने वाली जलन (Irritation) को खीरा दूर करता है | मूत्र संबंधी सभी विकारों में यह लाभकारी है |

13. पीलिया (Jaundice):-

खीरे का रस पीने से पीलिया में लाभ होता है | यकृत (Liver) में बड़ी हुई पित्त का शमन (Mitigation) करता है, जिससे रक्त (Blood) में आए पीलिया को दूर किया जा सकता है और रक्त में लाल कणों में वृद्धि होती है |

14. मूत्रावरोध में खीरा खाने के फायदे [khira khane ke fayde]:-

  • खीरे के बीजों को पीसकर, ठंडाई बनाकर पीने से पेशाब (Urine) खुलकर आता है |
  • खीरे का नियमित सेवन करने से भी पेशाब (Urine) खुलकर आता है |

15. गुर्दे का दर्द (Kidney Pain):-

खीरे का रस गर्म करके पीने से गुर्दे के दर्द (Kidney Pain) में फ़ौरन आराम मिलता है |

16. अमाशय की जलन (Gastric Irritation):-

खीरे के रस का सेवन करने से अमाशय की जलन (Gastric Irritation) में बहुत फायदा होता है |

17. मोटापा (Obesity) में खीरा खाने के फायदे [kheera khane ke fayde]:-

प्रातः काल (Morning) यानी सुबह-सुबह खीरे (Cucumber) का सेवन करने से शरीर में ताजगी और हल्कापन आता है |https://healthcareinhindi.com/sounth-wala-dudh-pine-ke-fayde/embed/#?secret=LGsOVdLEkL#?secret=ee9AsYddv6

18. सिर दर्द (Headache):-

खीरा (Cucumber) काटकर सूंघने और उसका एक टुकड़ा माथे पर रगड़ने से पित्त विकार से उत्पन्न से सिर दर्द (Headache) दूर हो जाता है |

19. लू लगना (Sunstroke):-

खीरे के स्लाइस बिछाकर, उस पर सर रखने से लू (Sunstroke) का असर जाता रहता है |

20. पथरी (Calculus):-

खीरे का रस एक-एक कप दिन में तीन बार पीने से गुर्दे की पथरी (Calculus) निकल जाती है | इसके रस में थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर पीने से शीघ्र आराम मिलता है |

खीरा खाने के नुकसान | Kheera Khane ke Nuksan

खीरे (Cucumber) का सेवन करते समय क्या-२ सावधानिया बरतनी चाहिए या खीरा कब नुकसान करता है? :-

  1. खीरे (Cucumber) का सेवन दोपहर तक ही करना चाहिए |
  2. अति हर एक चीज की बुरी होती है | एक साथ अधिक मात्रा में खीरा (Cucumber) खाना हानिकारक हो सकता है |
  3. खीरे (Cucumber) का सेवन करने के बाद 1 घंटे तक पानी नहीं पीना चाहिए |
  4. वर्षा और शरद ऋतू में खीरे या ककड़ी प्रजाति के किसी भी फल का सेवन नहीं करना चाहिए |

खीरा में कितना शुगर होता है?

1/2 कप कटे हुए खीरे में 0.87 ग्राम शुगर मौजुद होती है।

1 दिन में कितना खीरा खा सकते हैं?

दिन में एक खीरा खाना काफी फायदेमंद हो सकता है! वैसे खीरे में काफी अधिक मात्रा में पानी होता है इसलिए, यदि आप एक से अधिक खीरा भी खाते हैं, तो भी इससे कोई नुकसान नहीं होगा। वास्तव में, खीरा खाने से आपको जल्दी भूख नहीं लगती और आप जंक फ़ूड खाने से बच जाते है।

खीरा कब खाना चाहिए?

खीरा को लेकर एक कहावत काफी प्रसिद्ध है जो बताती है की खीरा कब खाना हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है और कब खाना नुकसानदायक और वह कहावत इस प्रकार है – “सुबह को हीरा, दिन में खीरा और रात में पीड़ा”।

Disclaimer

हम उम्मीद करते है की खीरा (Cucumber In Hindi), खीरा खाने के फायदे (Kheera Khane ke Fayde), खीरा के फायदे (Kheera Ke Fayde), खीरा खाने के नुकसान (Kheera Khane ke Nuksan), खीरा के उपयोग के तरीके, आदि विषयो पर दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी।

Specially for You:-

शुगर में खाने वाली सब्जी
शुगर में कौन कौन सी सब्जी खानी चाहिए
शुगर में खाने वाली सब्जी (Diabetes Mein Khai Jane Wali Sabji) - शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें स्वस्थ ...
शुगर में भिंडी के फायदे
शुगर में भिंडी के फायदे
डायबिटीज यानि शुगर में भिंडी के फायदे (Bhindi For Diabetes in Hindi) - भिंडी जिसे आमतौर पर Ladyfinger के नाम ...
खीरे का जूस के फायदे
खीरे का जूस के फायदे
खीरे का जूस के फायदे (Kheere ka Juice) - क्या आप जानते है की खीरे का रस का सेवन करने ...
हरी सब्जी खाने के फायदे
हरी सब्जी खाने के फायदे
हरी सब्जी खाने के फायदे (Hari Sabji Khane ke Fayde) - हरी सब्जिया प्राचीन काल से ही मनुष्य के भोजन ...
डायबिटीज यानि शुगर में खीरा खा सकते हैं
जानिए शुगर में खीरा खा सकते हैं
शुगर में खीरा खा सकते हैं (Is Cucumber Good for Diabetes in Hindi) - kya sugar me kheera kha sakte ...
डायबिटीज यानि शुगर में आलू खाना चाहिए या नहीं?
क्या डायबिटीज यानि शुगर में आलू खा सकते हैं?
शुगर में आलू खाना चाहिए या नहीं ( Sugar Me Aalu Khana Chahiye Ya Nahi ) - डायबिटीज यानि शुगर ...

कमर दर्द का इलाज

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय

लो ब्लड प्रेशर के कारण, लक्षण और उपचार

आम || Aam ke fayde || Uses and Benefits of Mango in Hindi

लहसुन के फायदे, विभिन्न रोगों में उपयोग की विधि | Uses and Health Benefits of Garlic in Hindi

DMCA.com Protection Status