क्या बवासीर में मैगी खाना चाहिए (Kya Bavasir Mein Maggi Khana Chahiye) – बवासीर गलत खानपान और गलत जीवनशैली के कारण होने वाली एक खतरनाक बीमारी है। इससे पीड़ित व्यक्ति को अपने खानपान का विशेष क्या बवासीर में मैगी खाना चाहिए ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में अगर आप मैगी खाना पसंद करते है तो यह जरूर जानना चाहेंगे की बवासीर में मैगी खा सकते है की नहीं।
क्या बवासीर में मैगी खाना चाहिए | Kya Bavasir Mein Maggi Khana Chahiye
मैगी एक प्रकार का फ़ास्ट फ़ूड है जो रिफाइंड आटे यानि मैदे से बना होता है और इसे तैयार करने के लिए इसमें मसाला मिलाया जाता है जो मैगी के साथ आता है। मैदा और मसालेदार भोजन, दोनों को ही बवासीर के रोग में खाने की मनाही है इसलिए बवासीर में मैगी खाने से बचना चाहिए।
मैगी में और ऐसे कौन-२ से तत्व मौजूद होते है जो इसे बवासीर के रोगी के लिए नुकसानदायक बनाते है, और बवासीर का रोग क्या है जैसे अनेको बातें आइये जानते है।
यह भी पढ़े :- मैगी खाने के फायदे और नुकसान
बवासीर | Piles in Hindi
बवासीर जिसे इंग्लिश में Hemorrhoids या Piles के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी बीमारी है जिसमें गुदाद्वार या मलद्वार के अंदर और बाहरी हिस्से में सूजन पैदा हो जाती है जो मस्से या गुब्बारे के रूप में दिखाई देते है जिनमे रोग बढ़ने के साथ-२ दर्द भी होता है।
मल निकासी यानि पॉटी करते समय जोर लगाने पर यह मस्से बाहर की और आ जाते है। रोग के बढ़ने पर इनमे से खून भी निकलने लगता है और साथ ही दर्द भी होता है।
इसका मुख्य कारण गलत खानपान, कब्ज, मसालेदार भोजन का अत्यधिक सेवन करना, गर्म तासीर वाली वस्तुए खाना आदि है।क्या बवासीर में मैगी खा सकते है
क्या बवासीर में मैगी खा सकते है | Kya Bavasir Mein Maggi Kha Sakte Hai
बवासीर की समस्या के दौरान मैगी और अन्य इंस्टेंट नूडल्स खा तो सकते है लेकिन इससे आपकी बवासीर की समस्या बढ़ सकती है, इसलिए बेहतर होगा की बवासीर की समस्या के हल हो जाने तक आप इन्तजार करे और इस समस्या में आराम आने के बाद ही सिमित मात्रा में मैगी का सेवन करे।
लेकिन ऐसा क्यों? आइये जानते है इस बारे में।
यह भी पढ़े :- शुगर में मैगी खा सकते हैं ?
बवासीर में मैगी क्यों नहीं खानी चाहिए | Bavasir Mein Maggi Kyo Nahi Khani Chahiye
मैगी नूडल्स न केवल एक स्वादिष्ट नाश्ता है बल्कि झटपट तैयार होने वाला एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे बच्चो से लेकर बड़े तक, सभी पसंद करते है लेकिन बवासीर के मरीज के लिए मैगी खाना सही नहीं है क्योकि इसे पैक करते समय, बनाते समय और तैयार करते समय इसमें ऐसे अनेको तत्व मिलाये जाते है जो एक बवासीर के रोगी के रोग को और भी अधिक बढ़ा सकते है। आइये जानते है इस बारे में और अधिक :-
- रिफाइंड आटा या मैदा – मैगी रिफाइंड आटे या मैदे से बनाई जाती है जो पचने में भारी होता है और जिसमे शरीर के लिए कोई भी आवश्यक पोषक तत्व मौजूद नहीं होता। पचने में भारी होने के कारण यह शरीर में कब्ज जैसे अनेक रोगो का कारण बनता है।
- Preservatives – मैगी को अधिक समय तक खाने योग्य बनाये रखने के लिए preservatives का इस्तेमाल किया जाता है जो एक प्रकार के रसायन होता है और शरीर के लिए नुकसानदायक होते है।
- डीप फ्राई – मैगी को अन्य इंस्टेंट नूडल्स की तरह ही सख्त रखने के लिए डीप फ्राई किया जाता है। इन्हे डीप फ्राई करने से इसमें मौजूद प्रोटीन और खनिज नष्ट हो जाते है। डीप फ्राई होने के कारण इसे पचाना मुश्किल होता है।
- मैगी मसाला – मैगी के फ्लेवर और स्वाद का प्रमुख कारण होता है मैगी मसाला। मैगी मसाला बनाने के लिए अनेको गर्म तासीर वाली वस्तुओ का इस्तेमाल किया जाता है। बवासीर के रोगी के लिए गर्म तसीर वाली वस्तुए रोग को बढ़ाने वाली साबित होती है।
निष्कर्ष – बवासीर के मरीज को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बवासीर के मरीज के लिए मैगी खाना बिलकुल भी सही नहीं होता। मैगी बवासीर के रोग को और भी अधिक बढ़ा सकती है इसलिए बेहतर होगा की पहले अपने रोग का सही से इलाज करे और स्वस्थ होने पर ही मैगी के स्वाद का आनंद ले।
यह भी पढ़े :- प्रेगनेंसी में मैगी खा सकते हैं कि नहीं
क्या मैगी खाने से कब्ज होती है?
मैगी को बनाने के लिए रिफाइंड आटे या मैदा का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें लीड भी मौजूद होता है जो कब्ज का कारण बनता है।
हम उम्मीद करते है की इस लेख में क्या बवासीर में मैगी खाना चाहिए (Kya Bavasir Mein Maggi Khana Chahiye), क्या बवासीर में मैगी खा सकते है (Kya Bavasir Mein Maggi Kha Sakte Hai), बवासीर में मैगी क्यों नहीं खानी चाहिए (Bavasir Mein Maggi Kyo Nahi Khani Chahiye), आदि विषयो पर दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी।
यह भी पढ़े :- क्या मैगी खाने से मोटापा बढ़ता है
यह भी पढ़े :- मैगी खाने से कौन सी बीमारी होती है