मधुमेह यानि शुगर के मरीज को दूध पीना चाहिए या नहीं ?

मधुमेह यानि शुगर के मरीज को दूध पीना चाहिए या नहीं (Sugar me milk pina chahiye ya nahi) – डायबिटीज यानि शुगर के रोगिओं को अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दूध भारतीय भोजन का अभिन्न अंग तो है ही साथ ही स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्वों से भी यह भरपूर होता है। ऐसे में यह सवाल उठना की शुगर में दूध पी सकते हैं या नहीं (sugar mein dudh pina chahie ya nahin), बिलकुल तर्कसंगत है।

शुगर के मरीज को दूध पीना चाहिए या नहीं | Sugar me milk pina chahiye ya nahi

जी हां, मधुमेह के मरीज दूध पी सकते है लेकिन सिमित मात्रा में। दूध में शरीर के लिए आवश्यक तक़रीबन सभी पोषक तत्व मौजूद होते है जो शरीर को डायबिटीज के कारण होने वाले नुकसान की पूर्ति करने में सहायक होते है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार डायबिटिक यानि शुगर रोग से पीड़ित व्यक्ति को अपने भोजन में 45 से 60 ग्राम कार्बोहाइड्रेट का सेवन करना चाहिए और दूध में कार्बोहाइड्रेट भी काफी मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में शुगर में दूध पी सकते हैं या नहीं ? अगर पी सकते है तो शुगर रोगी दूध कितना पी सकते है और मधुमेह रोगियों के लिए रात में दूध पी सकते हैं या नहीं ? आइये जानते है इन सब सवालों का जवाब।

शुगर में दूध पी सकते हैं या नहीं ? । डायबिटीज में दूध पी सकते हैं या नहीं ?

आइये जानते है शुगर में दूध पी सकते हैं या नहीं (kya sugar mein doodh pee sakte hain) ? इस बात का जवाब आपको आगे दी गई कुछ जानकारीओ से मिल जायगा क्योकि इनमे से सिर्फ एक जानकारी के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता की शुगर में दूध पी सकते हैं या नहीं, इसलिए पूरी जानकारी पढ़ने के बाद ही आप तय करे।

  1. शुगर के लक्षण दिखाई देने के बाद अपने भोजन में अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट का सेवन करना शुगर के मरीज के लिए नुकसान दायक हो सकता है। ऐसे में आपको बता दे की अगर आप अपने सुबह के भोजन में एक ग्लास दूध (छोटा ग्लास या बड़ा ग्लास ) भी पीते हैं तो इससे आपको लगभग 15 से 27 ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स मिलता है। जो की एक शुगर के मरीज के लिए कार्बोहाइड्रेट की तय मात्रा के अंदर ही है यानि की (शुगर ) डायबिटीज में दूध पी सकते हैं लेकिन सिमित मात्रा में।
  2. शुगर के मरीज को पता होना चाहिए की क्या दूध पीने के बाद उसका ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है या नहीं ? क्योकि हर व्यक्ति का शरीर अलग-२ औषधियों, खानपान की वस्तुओ पर अलग तरीके से प्रभावित होता है। और इस सवाल का जवाब जानने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि दूध का सेवन करने से पहले और लगभग 30 मिनट बाद अपने रक्त शर्करा के स्तर की जांच करें।
शुगर में दूध पी सकते हैं या नहीं

जैसा कि आपने अनुमान लगा ही लिया होगा की शुगर में दूध पी सकते हैं पर तभी जब दूध का सेवन करने के बाद आपके रक्त शर्करा का स्तर में बहुत अधिक बढ़ोतरी न हो। लेकिन क्या मधुमेह रोगियों के लिए रात में दूध पीना सही है?

मधुमेह रोगियों के लिए रात में दूध पी सकते हैं

मधुमेह रोगियों के लिए रात में सोने से एकदम पहले दूध पीने की सलाह नहीं दी जाती, क्योंकि दूध में मौजूद कैलोरी, शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ा सकती है इसलिए बेहतर होगा की दूध पीने और सोने के बीच में कुछ समय का गैप रखा जाये।

दूसरी तरह से देखा जाये तो गर्म दूध रात में पीना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि गर्म दूध पीना अच्छी नींद पाने में सहायक हो सकता है और मधुमेह के मरीज के लिए अच्छी नींद काफी फायदेमंद होती है।

शुगर में दूध पीने के फायदे

  • इतना ही नहीं दूध पीने से मिलने वाले फायदों के कारण दूध पीना शुगर के मरीज के लिए काफी फायदेमंद होता है।
  • दूध मे पाए जाने वाले प्रोटीन, कॅल्शियम और विटामिन बी 12 शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक होते है।
  • शुगर के वे मरीज जो शाकाहारी होते है उनके स्वास्थ्य के लिए तो दूध पीना और भी अच्छा होता है।
  • मधुमेह यानि शुगर का प्रभाव हमारे शरीर के सभी अंगो पर पड़ता है ऐसे में शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए शुगर में दूध पीना एक अच्छा उपाय है।
  • कब्ज को दूर करने में दूध एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर पाचन तंत्र को मजबूत बनता है।

शुगर रोगी दूध कितना पी सकते है ?

दूध में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है की मधुमेह यानि शुगर के मरीज़ के लिए रोजाना एक ग्लास दूध पीने काफी होता है। फिर भी आप चाहे तो अपने भोजन में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को कम करके दूध को अधिक मात्रा में ले सकते है।

शुगर में हल्दी वाला दूध पी सकते हैं ?

  • रात को सोते समय सही तरीके से बनाया गया गरमा गर्म हल्दी वाला दूध पीना मधुमेह यानि शुगर के मरीज के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। सोते समय शरीर खुद को रीस्टोर कर रहा होता है।
  • शुगर के मरीज के लिए अच्छी नींद लेना बहुत ही आवश्यक होता है ऐसे में हल्दी वाला दूध आपको बेहतर नींद लाने में सहायक होता है।
  • इतना ही नहीं यह मधुमेह के कारण होने वाली सूजन को दूर करने में भी सहायक होता है।
  • हल्दी वाला दूध न सिर्फ हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह शारीरिक क्रियाओ को मजबूत बनाने का कार्य भी करता है जिसके फलस्वरूप शरीर में इन्सुलिन के उत्पादन में वृद्धि होती है जिससे शुगर कण्ट्रोल में रखने में सहायता मिलती है।
  • हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन Blood Sugar को कम करने में सहायक हो सकता है।
  • हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन डायबिटीज के कारण होने वाले Liver Disorder को रोकने में भी सहायक होता है।
  • हल्दी में पाई जाने वाली एंटी-इंफ्लमैशन गुण के कारण हल्दी वाला दूध डायबिटीज यानि शुगर के कारण शरीर में होने वाली सूजन और तनाव को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Disclaimer

शुगर रोगी दूध कितना पी सकते है?

शुगर यानि डायबिटीज के रोगी एक ग्लास दूध (छोटा ग्लास या बड़ा ग्लास ) पी सकते है क्योकि इससे आपको लगभग 15 से 27 ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स मिलता है। जो की एक शुगर के मरीज के लिए कार्बोहाइड्रेट की तय मात्रा के अंदर ही है।

Specially For You:-

Sugar Mein Kitni Anjeer Khana Chahie
मधुमेह रोगी कितने सूखे अंजीर खा सकता है?
मधुमेह रोगी कितने सूखे अंजीर खा सकता है (Sugar Mein Kitni Anjeer Khana Chahie) - मधुमेह, जिसे हम आमतौर से ...
शुगर में खाने वाली सब्जी
शुगर में कौन कौन सी सब्जी खानी चाहिए
शुगर में खाने वाली सब्जी (Diabetes Mein Khai Jane Wali Sabji) - शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें स्वस्थ ...
शुगर के मरीज बादाम और काजू खा सकते हैं
शुगर के मरीज बादाम और काजू खा सकते हैं
क्या शुगर के मरीज बादाम और काजू खा सकते हैं (Kya Diabetes Me Badam Aur Kaju Kha Sakte Hai ) ...
शुगर में भिंडी के फायदे
शुगर में भिंडी के फायदे
डायबिटीज यानि शुगर में भिंडी के फायदे (Bhindi For Diabetes in Hindi) - भिंडी जिसे आमतौर पर Ladyfinger के नाम ...
शुगर में अजवाइन के फायदे बताइये
शुगर में अजवाइन
डायबिटीज यानि शुगर में अजवाइन के फायदे बताइये (Sugar me ajwain ke fayde) - डायबिटीज यानि शुगर के मरीज की ...

आम || Aam ke fayde || Uses and Benefits of Mango in Hindi

अनार के फायदे और विभिन्न रोगो में प्रयोग की विधि की जानकारी

DMCA.com Protection Status