टाइफाइड बुखार में सेब खाना है कि नहीं ?

इस लेख में हम आपको जानकारी देने जा रहे है की टाइफाइड बुखार में सेब खाना है कि नहीं (Typhoid me seb khana hai ki nahi), अगर हां तो टाइफाइड में सेब (Apple in Typhoid) कैसे खाना चाहिए ?

टाइफाइड एक खतरनाक बीमारी है जिसमे साल्मोनेला नामक बैक्टीरिया शरीर में अपनी संख्या को बढ़ाता जाता है, शरीर के कई अंगो पर असर डालता है और शरीर की पाचन क्रिया को बिगाड़कर कमजोरी का कारण बनता है। डा. अलका यादव के अनुसार टाइफाइड बुखार (Typhoid Fever) साल्मोनेला नामक बैक्टीरिया से दूषित पानी से नहाने, दूषित पानी के पीने, इससे भोजन बनाने या दूषित खाद्य पदार्थो का सेवन करने से होता है।

यह भी पढ़े :- टाइफाइड को जड़ से खत्म करने का इलाज

शरीर को कमजोरी से बचाने और इस बीमारी से लड़ने में सहायता करते है कई फल, जिनमे सेब का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। आइये इस बारे में अधिक जानते है :-

टाइफाइड | Typhoid in Hindi

टाइफाइड बुखार (Typhoid fever) एक प्रकार का बैक्टीरियल संक्रमण है। साल्मोनेला टाइफी नामक बेक्टेरिया से दूषित भोजन और पानी का सेवन करने से आप इसकी गिरफ्त में आ सकते है।

टाइफाइड (Typhoid fever) से पीड़ित व्यक्ति में टाइफाइड के लक्षण जैसे तेज बुखार, सिरदर्द, थकान, वजन में कमी, दस्त, पेट दर्द, भूख न लगना और कमजोरी आदि दिखने लगते है। टाइफाइड को 7 से लेकर 14 दिनों तक एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए ठीक किया जा सकता है | इसके साथ-२ आप अपने खानपान में कुछ फल और सब्जियों का सेवन करके तथा टाइफाइड के लक्षण दिखते ही ORS पीना शुरू करके इसके कुछ लक्षणों को कम कर सकते हैं और इसे भयावक रूप लेने से रोक सकते है।

टाइफाइड बुखार में सेब खाना है कि नहीं

टाइफाइड बुखार में सेब खाना है कि नहीं ? | Typhoid me seb khana hai ki nahi

जी हाँ, टाइफाइड बुखार में सेब खाना चाहिए। इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट और बीमारियों से लड़ने वाले पोषक तत्व, इसे टाइफाइड में फायदेमंद फल बनाते है। सेब में कैलोरी और कार्बोहायड्रेट काफी मात्रा में पाए जाते है। इतना ही नहीं टाइफाइड के कारण शरीर में होने वाली कमजोरी को दूर करने में भी सेब फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़े :- शुगर में सेब खाना चाहिए या नहीं और सेब खाने से ब्लड शुगर पर क्या असर पड़ता है?

सेब में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण भी इसे टाइफाइड में एक फायदेमंद फल बनाते है।

सेब पेक्टिन का एक समृद्ध स्रोत हैं जो एक घुलनशील फाइबर होता है, जो पचने में काफी आसान होता है । यह मल की मात्रा को बढ़ाता है और इसलिए आमतौर पर कब्ज और दस्त की समस्या में काफी उपयोगी होता है।

यह भी पढ़े :- टाइफाइड बार बार क्यों होता है?

टाइफाइड बुखार में सेब खाने के फायदे | Typhoid me seb khane ke Fayde

  • पोषक तत्वों का भंडार सेब: सेब एक पौष्टिक फल है जो कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिनमें फाइबर, विटामिन सी, और पोटेशियम शामिल हैं। ये पोषक तत्व टाइफाइड बुखार के रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
  • पाचन में सुधार: सेब में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन में मदद करता है। टाइफाइड बुखार के रोगियों में अक्सर कब्ज या दस्त की समस्या हो सकती है। सेब के फाइबर से कब्ज को रोकने और दस्त को कम करने में मदद मिल सकती है।
  • कब्ज और दस्त को रोकने में मदद: सेब में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो कब्ज और दस्त को रोकने में मदद कर सकता है।
  • सूजन को कम करने में मदद: सेब में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। एंटीऑक्सीडेंट शरीर को मुक्त कणों से बचाने में मदद करते हैं, जो टाइफाइड बुखार के कारण होने वाली सूजन को कम कर सकते हैं।
  • निर्जलीकरण को रोकने में मदद: सेब में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो निर्जलीकरण को रोकने में मदद कर सकता है। टाइफाइड बुखार के रोगियों में अक्सर निर्जलीकरण की समस्या हो सकती है। सेब के पोटेशियम से निर्जलीकरण को रोकने में मदद मिल सकती है।

टाइफाइड में सेब कैसे खाये?

  • टाइफाइड फैलने का सबसे बड़ा कारण है फल और सब्जियों पर चिपके हुए बेक्टेरिया, इसलिए बाजार से सेब लेन के बाद उन्हें अच्छी तरह से, गर्म पानी से धोने के बाद ही खाये।
  • बीमार व्यक्ति को सेब, उसका छिलका उतारकर ही खाना चाहिए।
  • सेब को काटकर, उसपर काला नमक और काली मिर्च का पाउडर छिड़ककर तुरंत ही खा लेना चाहिए। काटने के बाद अधिक देर तक नहीं रखना चाहिए।
  • सेब का सेवन सूर्यादय के बाद और सूर्यास्त से पहले ही करना चाहिए। टाइफाइड बुखार से पीड़ित व्यक्ति को सेब सूरज डूबने का बाद बिलकुल नहीं खिलाने चाहिए।
  • टाइफाइड के मरीज अधिक मात्रा में सेब का सेवन न करे।
  • अगर टाइफाइड के मरीज को बुखार अधिक हो तो सेब का सेवन नहीं करना चाहिए या डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
  • सेब का जूस घर पर ही बनाकर भी उसका सेवन कर सकते है।

यह भी पढ़े :- दुनिया के सबसे ताकतवर फल

टाइफाइड में कौन-२ से जूस पी सकते है ?

अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं। इसके अलावा, स्वस्थ तरल पदार्थ का सेवन करे जैसे कि नारियल पानी, ताजे फलों का रस, सब्जियों का सूप, नींबू का रस, गन्ने का रस, छाछ और ग्लूकोज पानी का सेवन तब तक करना चाहिए जब तक कि शरीर का तापमान सामान्य न हो जाए। इन स्वस्थ तरल पदार्थों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर पर्याप्त मात्रा में लें।

Disclaimer

हम उम्मीद करते है की इस लेख में टाइफाइड बुखार में सेब खाना है कि नहीं (Typhoid me seb khana hai ki nahi), टाइफाइड बुखार में सेब खाने के फायदे (Typhoid me seb khane ke Fayde) और टाइफाइड में सेब (Apple in Typhoid) कैसे खाना चाहिए ?, आदि विषयो पर दी गई यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।

Specially For You:-

Pet Me Gola Hone Ke Lakshan or Upay in Hindi)
पेट में गोला होने के लक्षण और उपाय
पेट में गोला होने के लक्षण और उपाय (Pet Me Gola Hone Ke Lakshan or Upay in Hindi)- पेट में ...
शुगर में खाने वाली सब्जी
शुगर में कौन कौन सी सब्जी खानी चाहिए
शुगर में खाने वाली सब्जी (Diabetes Mein Khai Jane Wali Sabji) - शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें स्वस्थ ...
बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं
बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं
बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं (Bawasir Me Chawal Khana Chahiye Ya Nahi) - बवासीर एक ऐसी समस्या है ...
Typhoid Mein Dahi Khana Chahiye Ya Nahin
Typhoid Mein Dahi Khana Chahiye Ya Nahin
टाइफाइड में दही खाना चाहिए कि नहीं ( Typhoid Mein Dahi Khana Chahiye Ya Nahin ) - अनेको रोगो में ...
Typhoid Mein Chawal Khana Chahie Ki Nahin
टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं
टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं (Typhoid Mein Chawal Khana Chahie Ki Nahin) - टाइफाइड के रोगी कई स्वास्थ्य ...
टाइफाइड को जड़ से खत्म करने का इलाज
टाइफाइड को जड़ से खत्म करने का इलाज
टाइफाइड को जड़ से खत्म करने का इलाज (Typhoid Jad Se Kaise Khatam Kare) - टाइफाइड बुखार एक खतरनाक बीमारी ...
गले का कैंसर की पहचान
गले का कैंसर की पहचान
गले का कैंसर की पहचान (Gale ke Cancer ki Pehchan) - गले का कैंसर वोकल कॉर्ड, स्वरयंत्र (वॉयस बॉक्स), या ...
सर्वाइकल कितने प्रकार का होता है
सर्वाइकल कितने प्रकार का होता है, कारण और लक्षण
सर्वाइकल की समस्या से हर व्यक्ति कभी न कभी जरूर पीड़ित होता है। पहले इसे सिर्फ बुजुर्गो की समस्या माना ...
लंग्स इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
लंग्स इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
लंग्स इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं (Lungs infection me kya khana chahiye or kya nahi) - हवा ...
शुगर के मरीज बादाम और काजू खा सकते हैं
शुगर के मरीज बादाम और काजू खा सकते हैं
क्या शुगर के मरीज बादाम और काजू खा सकते हैं (Kya Diabetes Me Badam Aur Kaju Kha Sakte Hai ) ...

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय

कमर दर्द का इलाज

आम || Aam ke fayde || Uses and Benefits of Mango in Hindi

लहसुन के फायदे, विभिन्न रोगों में उपयोग की विधि | Uses and Health Benefits of Garlic in Hindi

अनार के फायदे और विभिन्न रोगो में प्रयोग की विधि की जानकारी

DMCA.com Protection Status