दालचीनी और शहद के फायदे और नुकसान

दालचीनी और शहद के फायदे और नुकसान (Shahad Aur Dalchini Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi) – जी हां! शहद और दालचीनी पाउडर (Honey And Cinnamon Powder) का एक साथ सेवन करने से आपको कई कमाल के फायदे मिल सकते हैं |

दालचीनी और शहद के फायदे और नुकसान | Shahad Aur Dalchini Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi

शहद और दालचीनी पाउडर (Honey And Cinnamon Powder) का एक साथ सेवन करने से आपको बहुत से स्वास्थ्य मिलते है | यह चेहरे के पिंपल, खराब पेट, खांसी और जुकाम, अर्थराइटिस का दर्द (Arthritis Pain), ब्लैडर इंफेक्शन से लेकर पेट के अल्सर (Stomach Ulcer) तक कई बीमारियों और शारीरिक परेशानीओ को दूर करने में मदद कर सकता है लेकिन शहद और दालचीनी के इस मिश्रण की तासीर काफी गर्म होती है इसलिए इसका सेवन बहुत कम मात्रा में करना चाहिए |

आगे इस लेख में दालचीनी और शहद के फायदे, अनेक रोगों में दालचीनी और शहद का उपयोग की विधियां डिटेल में बताने के साथ-२ इसके नुकसान की भी जानकारी दी गई है।

Table of Contents

शहद | Honey In Hindi

शहद मधुमक्खियों द्वारा उत्पादित एक मीठा तरल पदार्थ है। शहद में ग्लूकोज, विटामिन, खनिज और कई कारगर एंटीऑक्सीडेंट् और कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार हो सकते हैं इसलिए इसका उपयोग सदियों से भोजन और दवा दोनों के रूप में किया जाता रहा है।

लेकिन क्या आप जानते है की शहद में एक ऐसा गुण पाया जाते है जो इसे सबसे स्पेशल बनता है? और वह यह की शहद एक योगवाही है यानि की यह जिस भी चीज के साथ मिलता है उसके गुणों को बढ़ा देता है |

यह भी पढ़े :- सुबह खाली पेट शहद खाने के फायदे

शहद और दालचीनी के फायदे
शहद और दालचीनी के फायदे


आपको आज हम इस लेख में एक ऐसे ही मसाले या औषधि के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसे आप शहद के साथ मिला कर सेवन करने से आपको कई कमाल के फायदे मिल सकते हैं और वह औषधि है दालचीनी पाउडर (Cinnamon Powder) |

यह भी पढ़े :- जानिए 16 रोगो में दालचीनी के फायदे

दालचीनी और शहद | Daalchini Aur Shahad

जी हां! शहद और दालचीनी पाउडर (Honey And Cinnamon Powder) का एक साथ सेवन करने से आपको कई कमाल के फायदे मिल सकते हैं |

शहद और दालचीनी का सेवन कई गंभीर बीमारियों से राहत दिलाने में बहुत ही मददगार साबित हो सकता है | दालचीनी के फायदे (Benefits Of Cinnamon) कई हैं. अगर आप इसका पाउडर बनाकर शहद के साथ सेवन करते हैं, तो न सिर्फ संक्रमण से बल्कि कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अर्थराइटिस (Arthritis) में जोड़ों के दर्द और सूजन से भी राहत मिल सकती है, इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है यह मिश्रण | शहद के साथ दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है | लेकिन कुछ सावधानियों के साथ ही इसका इस्तेमाल करे जो आगे बताई गई है |

यह भी पढ़े :- शहद कब और कैसे नहीं खाना चाहिए ?

शहद और दालचीनी पाउडर (Honey And Cinnamon Powder) का एक साथ सेवन करने से आपको बहुत से स्वास्थ्य मिलते है | यह चेहरे के पिंपल (Pimple) से लेकर पेट के अल्सर (Stomach Ulcer) तक कई बीमारियों और शारीरिक परेशानीओ को दूर करने में मदद कर सकता है | यहां जानें शहद और दालचीनी पाउडर के मिश्रण के 5 जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ |

यह भी पढ़े :- दालचीनी का तेल किस प्रकार और किस-2 बीमारी में इस्तेमाल किया जा सकता है ?

दालचीनी और शहद के फायदे | दालचीनी और शहद का उपयोग | Cinnamon And Honey Benefits

शहद और दालचीनी पाउडर, दोनों को मिलाकर किस-किस रोग में किस तरह से उपयोग करना है, इसकी जानकारी लेने के बाद इसके नुकसान की जानकारी भी दी गई है जिसे पढ़ना अत्यंत आवश्यक है। अधूरी जानकारी नुकसान पंहुचा सकती है। शहद और दालचीनी पाउडर के मिश्रण के 5 जबरदस्त फायदे और उपयोग की विधि।

शहद और दालचीनी : अर्थराइटिस में दिलाएगा आराम

शहद और दालचीनी और अर्थराइटिस

हर दिन रात को सोने से पहले खाएं और इसे खाने के बाद गुनगुना पानी पी लें | इस तरह दालचीनी और शहद के मिश्रण का सेवन करने से आपको जोड़ों के दर्द, अर्थरॉइटिस में यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है |

शहद में दालचीनी का एक साथ सेवन अर्थराइटिस के मरीजों को जोड़ों के दर्द और सूजन से राहत पाने में मदद कर सकता है | शहद-दालचीनी मिश्रण में कई एंटीऑक्सिडेंट और फ्लेवोनोइड होते हैं जो सूजन के इलाज में मदद करते हैं।

इस मिश्रण को गठिया के उपचार में सहायता के लिए भी जाना जाता है। आपको प्रभावित क्षेत्रों पर बस मिश्रण को लागू करने की आवश्यकता है।

शहद और दालचीनी : इम्यून सिस्टम को करे मजबूत

शहद और दालचीनी के फायदे

शहद शरीर में उन एंटीबॉडी के उत्पादन को बढ़ाने में सहायक होता है जो हमारे इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाती है | आयुर्वेद में दालचीनी और शहद को इम्युनिटी सिस्टम को स्ट्रांग करने बताया गया है | यह दोनों कई एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में कई कमाल के फायदे देते हैं |

रोजाना रात को सोने से पहले एक चम्मच शहद में एक चुटकी दालचीनी पाउडर को मिलाकर सेवन करने से कमजोर इम्यून सिस्टम को बूस्ट किया जा सकता है |

शहद और दालचीनी : पेट के अल्सर और गैस के लिए कारगर

शहद और दालचीनी के फायदे

अक्सर खानपान में गड़बड़ी या अपच की वजह से पेट में अल्सर या गैस की परेशानी हो जाती हैं, जिससे पेट में काफी दर्द होता है या पाद की समस्या हो जाती है जिस कारण हम अपने आस पास के लोगो के सामने शर्मिंदा हो जाते है | ऐसे में अगर शहद के दो बड़े चम्मच पर एक चुटकी दालचीनी पाउडर छिड़ककर इस मिश्रण को अपने भोजन से पहले लें, तो यह पेट परेशानिया जैसे गैस और अल्सर को दूर करने के साथ कई समस्याओं से छुटकारा पाने में मददगार हो सकता है |

शहद और दालचीनी : बढ़े कॉलेस्ट्रोल को घटाने में मददगार

शहद और दालचीनी के फायदे

यह कमाल की मिक्स कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी सहायक हो सकती है| पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर विश्वविद्यालय के अनुसार, शहद और दालचीनी दोनों में कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले गुण होते हैं। दिल को स्वस्थ रखने के लिए दालचीनी पाउडर और शहद का सेवन करना फायदेमंद है |

कॉलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने के लिए दालचीनी पाउडर और शहद बहुत ही सीमित मात्रा में उपयोग किया जाना चाहिए | अगर आप रोजाना इसका सेवन करने की सोच रहे है तो एक चम्मच शहद में एक चुटकी दालचीनी पाउडर का सेवन काफी रहेगा या आप इस बारे में अपने स्वास्थ्य के हिसाब से अपने चिकित्सक से सलाह ले |

शहद और दालचीनी : यूरिन इंफेक्शन (Bladder Infections) से बचाए

शहद और दालचीनी यूरिन इंफेक्शन से बचाए

अक्सर कई लोग मूत्र मार्ग में संक्रमण ( Urine Infection ) (Bladder Infections) के शिकार हो जाते हैं | जिन लोगों को बार-बार Urine Infection की समस्या होती है, उन्हें भी दलचीनी और शहद का सेवन जरूर करना चाहिए | इस मिश्रण में मौजूद शहद मूत्र मार्ग के संक्रमण (Bladder Infections) का इलाज करने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें जीवाणुरोधी गुण होते हैं। मिश्रण में मौजूद दालचीनी भी कम नहीं है। मूत्र मार्ग के संक्रमण का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को दबाने के लिए दालचीनी बहुत ही बेहतरीन मसाला है।

एक गिलास गर्म पानी के साथ दो चुटकी दालचीनी और एक चम्मच शहद मिलाएं। दिन में एक बार इसका सेवन करें। यह मूत्राशय के संक्रमण से राहत दिलाने में मदद करता है।

यह भी पढ़े :- शुगर में दालचीनी के फायदे

दालचीनी और शहद के नुकसान

शहद और दालचीनी की तासीर गर्म होती है इसलिए अल्प मात्रा में ही इनका सेवन करे, इन्हे अधिक मात्रा में लेने से शरीर को लाभ की बजाय हानि भी हो सकती है। दालचीनी और शहद के मिश्रण का सेवन करने से पहले आप अपने चिकित्सक या Health Advisor से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े :- सिर्फ फायदा चाहिए तो इतनी मात्रा में करें दालचीनी का सेवन, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

शहद और दालचीनी की तासीर कैसी होती है?

शहद और दालचीनी के इस मिश्रण की तासीर गर्म होती है इसलिए अल्प मात्रा में ही इनका सेवन करे।

शहद और दालचीनी का उपयोग आर्थराइटिस में कैसे करे?

हर दिन रात को सोने से पहले खाएं और इसे खाने के बाद गुनगुना पानी पी लें | इस तरह दालचीनी और शहद के मिश्रण का सेवन करने से आपको जोड़ों के दर्द, अर्थरॉइटिस में यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है |

Disclaimer

हम उम्मीद करते है की इस लेख में दालचीनी और शहद के फायदे और नुकसान, दालचीनी और शहद के फायदे (Shahad Aur Dalchini Ke Fayde In Hindi ), दालचीनी और शहद के नुकसान, दालचीनी और शहद का उपयोग, आदि विषयो पर दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी।

यह भी पढ़े :-

अर्जुन की छाल और दालचीनी के फायदे

अर्जुन की छाल और दालचीनी के नुकसान

दालचीनी का तेल किस प्रकार और किस-2 बीमारी में इस्तेमाल किया जा सकता है ?

शुगर में दालचीनी के फायदे इन हिंदी

DMCA.com Protection Status