Diet For Low BP Patient in Hindi (Foods for low BP) – हेल्थ एक्सपर्ट व डायटीशियन की माने तो लो ब्लडप्रेशर वाले पेशेंट को अपनी डाइट यानि खानपान का बहुत अधिक ख्याल रखना चाहिए। इस लेख में BP Low क्यों होता है? BP Low के लक्षण, Diet For Low BP Patient in Hindi, Foods for low BP in Hindi, की जानकारी देने जा रहे है।
Diet For Low BP Patient in Hindi | Foods for low BP
विशेषज्ञों के अनुसार आप जो भी खाते हैं, उसका असर आपके पूरे स्वास्थ्य, हृदय और ब्लड प्रेशर पर पड़ता है। ब्लड प्रेशर लो की समस्या होने पर जितना हो सके तरल पदार्थ लेने चाहिए, संतुलित व पौष्टिक खाना खाएं, हरी सब्जियां खाएं, भोजन में पर्याप्त मात्रा में सेंधा नमक का इस्तेमाल करे। फलों में अनार, अमरूद सेब, केला, चीकू व अंगूर खाएं। दूध, दही, पनीर और दूध से बने पदार्थ खाएं। सेब, गाजर या बेल का मुरब्बा चांदी का वर्क लगाकर खाना भी फायदेमंद रहता है।
What is low blood pressure?
आपके शरीर के लिए एक Normal blood pressure reading आपके Medical History, आयु, सम्पूर्ण शरीर की स्थिति के आधार पर तय की जाती है |
आमतौर पर एक स्वस्थ व्यक्ति का BP 90/60 और 120/80 MM Hg के बीच होता है | लेकिन BP इससे कम होने पर इस स्थिति को निम्न रक्तचाप, या हाइपोटेंशन भी कहा जाता है |
BP Low क्यों होता है?
ब्लड प्रेशर यानी रक्त प्रवाह कम रहने की समस्या उन लोगों को बहुत आसानी से अपना शिकार बना सकती है, जो अपने खान पान का सही से ध्यान नहीं रखते, वक़्त पर खाना नहीं खाते, डायट में पूरे पोषण का ध्यान भी नहीं देते, फिजिकली कम Active रहते हैं और एक ही जगह बैठकर घंटों काम करते रहते हैं।
इसके साथ ही अनियमित डायट लेते हैं और low blood sugar, थायराइड , दिल की बीमारी, खून की कमी और तनाव आदि जैसी परेशानिया भी ब्लड प्रेशर के लौ होने का कारण बनती हैं।
BP Low के लक्षण || What is low blood pressure
- कमजोरी महसूस होने,
- थकान रहने की शिकायत,
- धुंधली नज़र,
- ध्यान केंद्रित करने में भ्रम या परेशानी होना,
- सिर चकराना,
- बेहोशी,
- उलटी अथवा मितली,
- दुर्बलता,
- नाड़ी का तेज चलना,
- हल्की सांस लेना,
- ठंडी या रूखी त्वचा
Low BP के लक्षण है |
Low BP है तो इन्हे करें अपने भोजन में शामिल || Diet For Low BP Patient in Hindi
आपका बीपी लो रहता है तो खाने में जरूर खाएं ये चीजें:-
सोडियम युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन करे Low BP को कण्ट्रोल || Diet For Low BP
लो बीपी की समस्या से बचने के लिए आपको अपने भोजन में नियमित रूप से उन फलों, सब्जियों और अनाज को शामिल करना चाहिए, जिनमें प्राकृतिक रूप से सोडियम की सीमित मात्रा उपलब्ध रहती है। जैसे :-
ऑलिव्स
ऑलिव में प्राकृतिक रूप से सोडियम होता है। इस फैमिली के अन्य फल, सब्जियों का भी आप सेवन कर सकते हैं। जैसे, करौंदा, लसौड़ा, नाशपाती, अमरस इत्यादि। इसके साथ ही आप अपने भोजन को तैयार करने में ऑलिव ऑइल का उपयोग करें।
अधिक नमक का प्रयोग
विशेषज्ञ आमतौर पर आपके आहार में नमक को सीमित करने की सलाह देते हैं क्योंकि सोडियम BP को बढ़ा सकता है, लेकिन अगर आपका BP Low रहता है तो आप अधिक नमक का प्रयोग करें |
उच्च नमक वाले खाद्य पदार्थ आपके रक्तचाप को बढ़ा सकते हैं। नमक के अच्छे स्रोतों में जैतून, पनीर, और डिब्बाबंद सूप या टूना शामिल हैं। आप अपनी पसंद के आधार पर अपने भोजन में टेबल नमक या समुद्री नमक भी मिला सकते हैं।
अचार, चटनी खाएं
भोजन में तरह-तरह के घर पर तैयार अचार, हरा धनिया, पुदीना और प्याज से तैयार चटनी, कॉटेज चीज, कैंन्ड सूप इत्यादि को अपनी डेली डायट का हिस्सा बनाने से आपको लाभ होगा।
अधिक मात्रा में तरल पदार्थ पीये || Diet For Low BP
तरल पदार्थ रक्त की मात्रा को बढ़ाते हैं और निर्जलीकरण को रोकने में मदद करते हैं, ये दोनों हाइपोटेंशन के इलाज में महत्वपूर्ण हैं।अधिकांश डॉक्टर रोजाना कम से कम 2 लीटर (लगभग 8 गिलास) पानी पीने की सलाह देते हैं। पानी पीने की मात्रा इस बात पर निर्भर करती है की दिनभर में आपकी कितनी फिजिकल एक्टिविटी होती है जैसे :- आपके पानी का सेवन गर्म मौसम में या व्यायाम करते समय अधिक होना चाहिए।
लिकोरिस-टी ( Licorice Tea )
लिकोरिस चाय में ऐंटिइंफ्लामेट्री और हानिकारक फ्री रेडिकल्स को खत्म करनेवाले गुण पाए जाते हैं। ब्लड प्रेशर को सही रखने के साथ ही यह लिकोरिस चाय आपके पेट और पाचनतंत्र को भी सही रखने का काम करती है। कब्ज जो की बहुत सी बीमारीओं की जड़ है यह उसे दूर कर आपकी स्फूर्ति और ताजगी बढ़ती को है, और ब्लड प्रेशर को सही रखने में मददगार होती है ।
कॉफी का सेवन करें || Diet For Low BP
जिन लोगों को Low BP की शिकायत रहती है, उन्हें कॉफी या कैफीनयुक्त चाय का सेवन करने से लाभ हो सकता है। आप चाहें तो मिल्क कॉफी या चाहें तो ब्लैक कॉफी किसी का भी सेवन करें। कॉफी और कैफीनयुक्त चाय जैसे पेय हृदय गति में वृद्धि और ब्लड प्रेशर में अस्थायी वृद्धि का कारण बनते हैं।
यह प्रभाव आमतौर पर बहुत कम समय के लिए होता है, और कैफीन का सेवन हर किसी के ब्लड प्रेशर को समान रूप से प्रभावित नहीं करता है।
विटामिन B12 युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन करे || Diet For Low BP
विटामिन बी 12 शरीर को स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस महत्वपूर्ण विटामिन की कमी से एनीमिया हो सकता है, जो ब्लड प्रेशर के कम होने और थकान का कारण बनता है। विटामिन बी 12 से भरपूर खाद्य पदार्थों में अंडे, चिकन, मछली जैसे सामन और टूना और कम वसा वाले डेयरी उत्पाद शामिल हैं।
केला और कीवी जैसे फलों का उपयोग करने पर हावी नहीं हो पाएगा कोई रोग
आप अपने खान पान में रोजाना केला और कीवी जैसे फलों का सेवन अवश्य करें। क्योंकि केला आपके शरीर को आयरन और फॉस्फोरस जैसे जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है। इससे आपके शरीर में रक्त का प्रवाह ठीक से बना रहेगा। वहीं, कीवी का सेवन आपके शरीर को विटमिन-सी और ई जैसे जरूरी विटमिन्स देगा। जो आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता करेंगे और खून की कमी के चलते कोई रोग जल्दी से आपके शरीर पर हावी नहीं हो पाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल
बीपी लो में क्या नहीं खाना चाहिए?
हेल्थ एक्सपर्ट व डायटीशियन की माने तो लो ब्लडप्रेशर वाले पेशेंट को अपनी डाइट में तली भुनी चीजे, बाजार का प्रोसेस्ड फ़ूड और अधिक मसालेदार भोजन खाने से बचना चाहिए।
बीपी लो होने का क्या कारण है?
ब्लड प्रेशर यानी रक्त प्रवाह कम रहने की समस्या उन लोगों को बहुत आसानी से अपना शिकार बना सकती है, जो अपने खान पान का सही से ध्यान नहीं रखते, वक़्त पर खाना नहीं खाते, डायट में पूरे पोषण का ध्यान भी नहीं देते, फिजिकली कम Active रहते हैं और एक ही जगह बैठकर घंटों काम करते रहते हैं।
Specially for You:-
पेट में गोला होने के लक्षण और उपाय
शुगर में कौन कौन सी सब्जी खानी चाहिए
बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं
Typhoid Mein Dahi Khana Chahiye Ya Nahin
टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं
टाइफाइड को जड़ से खत्म करने का इलाज
गले का कैंसर की पहचान
सर्वाइकल कितने प्रकार का होता है, कारण और लक्षण
लंग्स इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
शुगर के मरीज बादाम और काजू खा सकते हैं
कब्ज दूर करने के 12 घरेलु उपाय
पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय
अनार के फायदे और विभिन्न रोगो में प्रयोग की विधि की जानकारी
आम || Aam ke fayde || Uses and Benefits of Mango in Hindi
लहसुन के फायदे, विभिन्न रोगों में उपयोग की विधि | Uses and Health Benefits of Garlic in Hindi
References:-