दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान

दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान (Dudh Wali Chai Pine Ke Fayde Or Nuksan) – दुनियाभर में पी जाने वाली चाय दूसरा सबसे अधिक पिए जाने वाला और पसंद किये जाने वाला ड्रिंक है। पहला पानी है। जब भी हम स्वास्थ्य की बात करते है तो बहुत से लोग दूध वाली चाय को स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानते है तो बहुत से नुकसानदायक। अगर आप भी दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।

यह भी पढ़े:- क्या खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए?

दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान क्या-२ है? | Dudh Wali Chai Pine Ke Fayde Or Nuksan

दूध वाली चाय पीने से आपका शरीर और मस्तिष्क एक्टिव होता है और ऊर्जा से भर जाता है। साथ ही इसके सेवन से तनाव और थकान दूर होते है लेकिन इसके साथ ही इसके कुछ नुकसान भी है क्योकि दूध वाली चाय की तासीर गर्म होती है और इसके सेवन से सीने में जलन, दिल की धड़कन का बढ़ना, रात को नींद ना, पेट में जलन, पेट में गैस बनना, उल्टी, भुख की कमी जैसे अनेको समस्याएं भी पैदा हो जाती है।

दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान जानने के बाद आप खुद भी यह तय कर सकते है कि आपको दूध वाली चाय पीनी चाहिए या नहीं। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

यह भी पढ़े:- रात में दूध के साथ छुहारा खाने के फायदे

दूध वाली चाय | Dudh Wali Chai

अधिकतर लोगो द्वारा किये जाने वाला सुबह का नाश्ता दूध वाली चाय के बगैर अधूरा रहता है। सुबह-२ खाली पेट तो चाय पीना बिलकुल सही नहीं होता इसलिए सही तो यही होगा की आप कुछ खाने के बाद ही चाय का सेवन करे।

दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान

वैसे अनेको लोग तो दिन में कई-२ कप चाय पी जाते है। जो की बिलकुल भी सही नहीं होता। अधिकता हर चीज की बुरी होती है और अगर दूध वाली चाय को आप दिन में २ कप से अधिक पीते है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक हो सकता है और आपको इसके फायदे की बजाय नुकसान झेलने पड़ सकते है।

यह भी पढ़े:- विद्यार्थियों और दिमागी मेहनत करने वालो के लिए बादाम वाला दूध

तो आइये बारी बारी जानते है दूध वाली चाय पीने के फायदे और नुकसान के बारे में :-

दूध की चाय पीने के फायदे । चाय पीने के फायदे | Dudh Wali Chai Pine Ke Fayde

  • दूध की चाय में एंटी-डिप्रेशन गुण मौजूद होते है इसलिए इसका सेवन करने से खराब मूड को ठीक करने और तनाव कम करने में सहायता मिलती है।
  • दिमाग को एक्टिव करने और सुस्ती दूर भगाने में सहायक होती है एक कप दूध वाली चाय।
  • बच्चो से लेकर बड़े तक घी या तेल में तले हुए व्यंजन खाना बहुत पसंद करते है और इन्हे खाने के बाद गर्मागर्म दूध वाली चाय का सेवन करने से आपकी भोजन नली में चिपके हुए भोजन के कणो को छुड़ाने और भोजन नली को साफ़ करने में सहायता मिलती है।
  • दूध की चाय के गुणों को बढ़ाने के लिए इसमें अदरक, इलायची, दालचीनी जैसे कई सुगंधित मसाले डाले जा सकते है जो इसके स्वाद को तो बढ़ते ही है साथ ही हमारे शरीर को अनेको रोगो से बचने में सहायक होते है।
  • दूध की चाय में एंटी ऑक्सीडेंट गुण और पॉलिफेनाल पाया जाता है जो हमारी त्वचा को मुक्त कणों और झुर्रियो से बचने में सहायक होते है।
  • सिरदर्द होने की समस्या होने पर दूध वाली चाय का सेवन करना फायदेमंद होता है। इससे सिरदर्द में आराम मिलता है।
  • अदरक और तुलसी के पत्तों को डालकर बनाई गई दूध वाली चाय सर्दी-जुकाम जैसे आम समस्याओ को दूर करने में सहायक होती है।
  • ठण्ड लगने पर भी दूध वाली चाय को पीना फायदेमंद होता है।
  • काली मिर्च के 2-3 दाने अच्छे से चबाकर ऊपर से गर्मागर्म दूध वाली चाय पीने से बैठा हुआ गला खुल जाता है।

यह भी पढ़े:- दूध में काजू बादाम डालकर पीने के फायदे

दूध की चाय पीने के नुकसान। चाय पीने के नुकसान | Dudh Wali Chai Pine Ke Nuksan

किसी भी वस्तु के नुकसान तभी झेलने पड़ते है जब आप अपने स्वास्थ्य की स्तिथि और वस्तु को सेवन करने की मात्रा का ध्यान नहीं रखते। इसी तरह दूध वाली चाय एक दिन में २ कप से अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए नहीं तो इसको पीने से नुकसान हो सकते है। जैसे:-

  • दूध की चाय की तासीर गर्म होती है और इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर में गर्मी बढ़ जाती है और साइन में जलन और नकसीर की समस्या हो सकती है।
  • खाली पेट अधिक मात्रा में दूध वाली चाय का सेवन करने से मतली की समस्या हो सकती है।
  • अधिक मात्रा में चाय पीने से इसमें मौजूद कैफीन मेलाटोनिन के उत्पादन को कम कर सकता है जिससे नींद न आने की समस्या पीड़ा हो सकती है।
  • अधिक मात्रा में चाय पीने से इसमें मौजूद कैफीन, शरीर में अधिक एसिड बनने का कारण बनता है | जिससे एसिडिटी और सीने में जलन की समस्या पैदा हो सकती है।
  • दूध वाली चाय पीने से शरीर में गैस की समस्या पैदा हो जाती है। अधिक मात्रा में चाय पीने से तो यह समस्या बहुत अधिक बिगड़ जाती है।
  • दूध वाली चाय पीने से हमारी भूख शांत हो जाती है। अपने भी जरूर यह ध्यान दिया होगा की चाय पीते ही आपकी भूख मर जाती है और खाना खाने का मन नहीं करता जिससे शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी हो जाती है और कमजोरी बढ़ जाती है।
  • बवसीर के रोगिओं को भी दूध वाली चाय का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। इसके सेवन से उनकी समस्या बढ़ सकती है।
  • गर्भवती स्त्रियों को दुध से बनी चाय का अधिक मात्रा में सेंवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे गर्भपात या बच्चे का वजन कम होने का खतरा पैदा हो सकता है।
  • दूध वाली चाय का प्रतिदिन अधिक मात्रा में सेवन करने से सरदर्द की समस्या पैदा हो जाती है।
  • अधिक मात्रा में दूध वाली चाय का सेवन करने से चक्कर आने की समस्या पैदा हो जाती है।
  • चाय एक प्रकार का नशा है और जो व्यक्ति इसका सेवन रोजाना करता है, उसको अगर किसी दिन चाय न मिले तो उसमे थकान, चिड़चिड़ापन और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखने लगते है।

दूध वाली चाय पीने के फायदे और नुकसान जानकर आप खुद ही तय कर सकते है की चाय पीना आपके लिए कितना फ़ायदेमदं है और कितना नुकसानदायक।

यह भी पढ़े:- दूध में अंजीर खाने के फायदे

दूध की चाय पीने से कौन-कौन से फायदे होते हैं?

दूध की चाय से आपका शरीर और मस्तिष्क एक्टिव होता है, ऊर्जा से भर जाता है और तनाव और थकान दूर होते हैं।


दूध की चाय के अधिक सेवन से कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं?

दूध वाली चाय की तासीर गर्म होती है, और अधिक सेवन से सीने में जलन, दिल की धड़कन का बढ़ना, रात को नींद में कमी, पेट में जलन, पेट में गैस बनना, उल्टी, भुख की कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।


दूध की चाय पीने के बाद कितनी देर तक खाना नहीं खाना चाहिए?

दूध वाली चाय को खाने के बाद कुछ खाने की सिफारिश नहीं की जाती है, क्योंकि यह भूख कम कर सकती है।


दूध की चाय का सही समय क्या है?

सही समय है कि आप दूध वाली चाय को खाने के लिए कुछ खाएं और उसके बाद ही पीएं, सुबह-शाम में।


दूध की चाय में कौन-कौन से औषधीय तत्व होते हैं?

दूध वाली चाय में एंटी-डिप्रेशन गुण, एंटी-ऑक्सीडेंट गुण, पॉलिफेनोल, अदरक, इलायची, दालचीनी जैसे औषधीय तत्व हो सकते हैं।


दूध की चाय से सिरदर्द में कैसे राहत मिलती है?

दूध वाली चाय पीने से सिरदर्द में आराम मिलता है, इसमें मौजूद एंटी-डिप्रेशन गुण बनाए रखता है।


गर्भवती स्त्रियों को दूध वाली चाय कितनी मात्रा में पीनी चाहिए?

गर्भवती स्त्रियों को अधिक मात्रा में नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि यह गर्भपात या बच्चे का वजन कम होने का खतरा पैदा कर सकता है।


दूध वाली चाय से सर्दी-जुकाम में कैसे लाभ हो सकता है?

दूध वाली चाय में अदरक और तुलसी के पत्तों को मिलाकर बनाई गई चाय सर्दी-जुकाम जैसी सामान्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है।


बवासीर के रोगियों को दूध वाली चाय क्यों नहीं पीनी चाहिए?

बवासीर के रोगियों को दूध वाली चाय का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी समस्या बढ़ सकती है।


दूध वाली चाय पीने से कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं?

अधिक मात्रा में दूध वाली चाय का सेवन करने से चक्कर आने, गैस की समस्या, तनाव, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Disclaimer

हम उम्मीद करते है की इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपसे निवेदन है कि “दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान (Dudh Wali Chai Pine Ke Fayde Or Nuksan)” पर दी गई यह उपयोगी जानकारी आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ भी शेयर करे, ताकि वे भी इस जानकारी का लाभ उठा सके ।

Specially For You:-

क्या अंजीर खाने के बाद दूध पीना फायदेमंद है या नुकसानदायक?
क्या अंजीर के बाद दूध पी सकते हैं? | Kya Anjeer Ke Baad Dudh Pee Sakte Hai? हाँ, आप अंजीर ...
दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान
दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान
दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान (Dudh Wali Chai Pine Ke Fayde Or Nuksan) - दुनियाभर में पी ...
क्या खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए
क्या खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए
क्या खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए (kya khane ke baad doodh nahi peena chahiye) - आयुर्वेदा में दूध ...
दूध छुहारा खाने के फायदे
दूध छुहारा खाने के फायदे। रात में दूध के साथ छुहारा खाने के फायदे
दूध छुहारा, दूध और छुहारा खाने के फायदे, रात में दूध छुहारा खाने के फायदे, dudh chuhara khane ke fayde, ...
दूध में काजू बादाम डालकर पीने के फायदे
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूर पियें दूध में काजू बादाम डालकर
आजकल के इस तनाव भरे जीवन में जहां रोज छोटी बड़ी कोई न कोई बीमारी लगना एक आम बात बन ...
दूध और अंजीर खाने के फायदे
दूध में अंजीर खाने के फायदे
दूध में अंजीर खाने के फायदे - आयुर्वेदा में दूध को सम्पूर्ण आहार माना गया है जो हमारे शारीरिक स्वास्थ्य ...
बवासीर में दूध पीना चाहिए या नहीं
बवासीर में दूध पीना चाहिए या नहीं ? | क्या बवासीर में दूध पीना चाहिए ?
आयुर्वेदा और शास्त्रों के अनुसार दूध पृथ्वीलोक का अमृत है। यह एक सम्पूर्ण आहार है। वहीँ बवासीर बहुत ही भयानक ...
मधुमेह यानि शुगर के मरीज को दूध पीना चाहिए या नहीं ?
मधुमेह यानि शुगर के मरीज को दूध पीना चाहिए या नहीं (Sugar me milk pina chahiye ya nahi) - डायबिटीज ...
लौंग और दूध के फायदे
लौंग और दूध के फायदे
लौंग और दूध दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। लौंग और दूध के फायदे अगर ...
दूध काजू खाने के फायदे
दूध काजू खाने के फायदे
दूध काजू खाने के फायदे (Dudh ke sath Kaju khane ke fayde) - अगर आप स्वस्थ रहना चाहते है और ...
milk benefits for skin in hindi
दूध की मदद से सौंदर्य निखारने के 12 बेहतरीन उपाय
Milk benefits for skin in Hindi Milk benefits for skin in Hindi दूध [Dudh] पीने के बहुत से फायदे होते ...
दूध में बादाम मिलाकर पीने के फायदे
विद्यार्थियों और दिमागी मेहनत करने वालो के लिए फायदेमंद बादाम वाला दूध
बादाम वाला दूध पीने के फायदे दूध में बादाम मिलाकर पीने के फायदे अगर आप नहीं जानते, तो आज इस ...
हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका और उसके सही होने के कारण
#HaldiMilk || हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका और उसके सही होने के कारण
हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका कुछ लोग सोचते हैं कि हल्दी पाउडर को दूध में मिलाकर हल्दी वाला ...
लहसुन वाले दूध के चमत्कारी फायदे
लहसुन वाले दूध के चमत्कारी फायदे लहसुन वात, पित्त और कफ से उत्पन्न होने वाले अधिकांश रोगों को मिटाता है ...
गर्म दूध के बारे में जानकारी || Milk in Hindi
Milk in Hindi || गाय का दूध || आयुर्वेदा के अनुसार दूध क्या है? || गर्म दूध || दूध को उबालना क्यों चाहिए?
दूध को उबालना क्यों चाहिए ? (why is it necessary to boil milk) इस सवाल के जवाब के साथ-२ इस ...

References:-

DMCA.com Protection Status