बबूल का पेड़ और उसपर लगी हुई फलिया कही आते जाते अक्सर दिख जाती है जैसे सड़कों के किनारे, जंगलो और बाग़ बगीचों में। बबूल का समान्य सा दिखने वाला पेड़ कई औषधीय गुणों को अपने आप में समेटे हुए होता है। बबूल की छाल, पत्तियां और फली तीनों का उपयोग कई अलग-२ बीमारियों के इलाज में किया जाता है। आइये जानते है बबूल की फली, देशी कीकर की फली के फायदे, बबूल की फली का चूर्ण के फायदे (babul ki fali ke powder ke fayde) कौन-२ रोगो को दूर करने में लाभदायक होते है ?
बबूल की फली का चूर्ण इतना फायदेमंद है की आप इसे जोड़ो के दर्द, टूटी हड्डियों के उपचार, दांत का दर्द, पेशाब का अधिक मात्रा में आना जैसे रोगो में आराम पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। शारीरिक शक्ति को बढ़ाने और शारीरिक कमजोरी को दूर करने में भी इसका उपयोग औषधि के रूप में किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :- कलमी शोरा किस बीमारी में काम आता है
बबूल की फली के फायदे | देशी कीकर की फली के फायदे
बबूल की फली स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत फायदेमंद होती है। इसका इस्तेमाल कई तरीको से किया जा सकता है। अधिकतर रोगो में इसका इस्तेमाल इसे सुखाकर, इसका चूर्ण बनाकर किया जाता है। आइये जानते है बबूल की फली का पाउडर के फायदे (babool ki fali ka powder) :-
बबूल की फली का चूर्ण के फायदे
बहुत से लोग जो अपने घुटनो के दर्द के कारण चलने फिरने, उठने बैठने तक से परेशान हो जाते थे और जिन्हे डॉक्टर्स द्वारा घुटनो का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई थी, वे लोग भी बबूल की फली के चूर्ण के फायदों का लाभ उठाते हुए, अपनी परेशानी को दूर कर , आरामदायक जिंदगी जी रहे है।
इसके लिए आपको कुछ दिनों तक रात को सोने से पहले एक चम्मच बबूल की फली का चूर्ण (babool powder) पानी के साथ लेना है।
शरीर के दर्दो में फायदेमंद – देशी कीकर की फली के फायदे
सिर्फ घुटने ही नहीं शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द में बबूल की फली का पाउडर फायदेमंद होता है। बदन दर्द, कमर दर्द, जोड़ो दर्द आदि सभी दर्द दूर करने का आजमाया हुआ इलाज है बबूल की फली का चूर्ण।
इसके लिए बबूल की सुखी फलियों का चूर्ण बनाकर उसका सेवन सुबह खाली और रात को सोने से पहले पानी के साथ करे।
हड्डिया टूटने पर – देशी कीकर की फली के फायदे
अगर किसी भी कारण से आपके शरीर की कोई हड्डी टूट गई है या अस्थि भांग हो गया है तो बबूल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बबूल की बीजो को पीसकर उन्हें शहद के साथ ३ दिनों तक सेवन करने से हड्डी बहुत अच्छे से जुड़ जाती है। इतना ही नहीं बबूल की फली का चूर्ण सुबह-शाम लेने से भी हड्डी जल्दी जुड़ जाती है।
यह भी पढ़े :- घुटनों के दर्द में बबूल की फली का चूर्ण
शुगर में बबूल की फली
शुगर के मरीज भी बबूल की फली के चूर्ण का इस्तेमाल कर सकते है । बबूल की गोँद का इस्तेमाल मधुमेह रोग को दूर करने में भी किया जाता है।
दस्त दूर करने में सहायक बबूल की फली का पाउडर
दस्त बंद होने का नाम ही न ले रहे हो और पेट में मरोड़ पड़ रहे हो तो ऐसे उसे बबूल की फलियों का सेवन करना फायदेमंद होता है।
यह दस्त और पेट में मरोड़ कि समस्या में रामबाण इलाज है।
दांत दर्द को दूर करने में फायदेमंद बबूल की फली का चूर्ण
दांतों में दर्द होने पर भी बबूल की फली फायदेमंद होती है। बबूल की फली का पानी के साथ सेवन करने और इसको राख बनाकर इससे दांतों को मंजन करने से दांत दर्द में तुरंत आराम मिलेगा।
पेशाब अधिक आने की समस्या में फायदेमंद
अधिकतर पेशाब अधिक आने की समस्या से बुजुर्ग लोग परेशान रहते है। उनके लिए सुबह शाम बबूल की फली का चूर्ण का सेवन करना फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़े :- शुगर में क्या क्या परहेज करना चाहिए | शुगर में परहेज
शारीरिक शक्ति और कमजोरी को मिटने में फायदेमंद बबूल की फली का चूर्ण
बबूल की फली का चूर्ण का सुबह शाम पानी के साथ सेवन करने से शरीर हृष्ट पुष्ट बनता है। शारीरिक शक्ति बढ़ती है और शारीरिक कमजोरी का नाश होता है।
पुरुषो की ताकत के लिए
बबूल की कच्ची फलियों को धोकर अच्छे से सुखा कर, उनका चूर्ण बनाकर रोजाना इसे दूध में उबालकर पीने से पुरुषो की ताक़त बढ़ती है।
बबूल की फली का सेवन कैसे करें ?
बबूल की फली का सेवन करने के कई तरीके है जिनमे से इन फलियों का चूर्ण बनाकर इनका सेवन करने की कई विधियों की जानकारी हम यह दे रहे है :-
- बबूल की कच्ची फलियों को धोकर अच्छे से सुखाकर उनका चूर्ण बना ले। इस चूर्ण को सुबह शाम एक चम्मच की मात्रा में पानी के साथ सेवन किया जा सकता है।
- बबूल की फली के चूर्ण को रात को सोते समय दूध में उबालकर भी इसका सेवन किया जा सकता है।
- बबूल की फली के चूर्ण को शहद के साथ सेवन करना भी फायदेमंद रहता है।
बबूल की फली के नुकसान
- अधिकता हर चीज की बुरी होती है। बबूल की फली के चूर्ण का अधिक मात्रा में सेवन करना गुर्द और लिवर के लिए नुकसान दायक हो सकता है।
- कुछ लोगो को इससे एलर्जी हो सकती है इसलिए इसके सेवन से पूर्व अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य ले ले।
- कब्ज के रोगी इसका सेवन सावधानीपूर्वक करे।
बबूल की फली खाने से क्या होता है?
बबूल की फली का चूर्ण इतना फायदेमंद है की आप इसे जोड़ो के दर्द, टूटी हड्डियों के उपचार, दांत का दर्द, पेशाब का अधिक मात्रा में आना जैसे रोगो में आराम पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। शारीरिक शक्ति को बढ़ाने और शारीरिक कमजोरी को दूर करने में भी इसका उपयोग औषधि के रूप में किया जा सकता है।
बबूल की फली का क्या रेट है?
चिरायता पीने के फायदे
आइये जानते है की कलमी शोरा क्या है?
हल्दी के फायदे
त्रिफला चूर्ण की तासीर कैसी होती है
साफी सिरप के फायदे और नुकसान
शुगर में अजवाइन
बवासीर में अदरक खाना चाहिए या नहीं
ब्लड प्रेशर में तुलसी के फायदे
शुगर में तुलसी के फायदे
त्रिफला चूर्ण और शहद मिलाकर खाने के फायदे
पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय
आम || Aam ke fayde || Uses and Benefits of Mango in Hindi
लहसुन के फायदे, विभिन्न रोगों में उपयोग की विधि | Uses and Health Benefits of Garlic in Hindi