गले में खराश के घरेलू उपाय | Gale mein Kharash ke Gharelu Upay

गले में खराश होने एक आम समस्या है जिससे बड़ो से लेकर बच्चे तक अक्सर परेशान रहते है। करोना वायरस के मुख्य लक्षण में से एक है गले में खराश जो की कारण बनता है खांसी, जुकाम और बुखार का । इस लेख में हम आपको गले में खराश के लक्षण, गले में खराश के कारण और गले में खराश के घरेलू उपाय (gale mein kharash ke gharelu upay) के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

गले में खराश का मुख्य कारण वायरल संक्रमण है जो की अधिकतर तब होता है जब मौसम में बदलाव होता है। गले में खराश के मुख्य लक्षणों में गले में सूजन होना, दर्द होना, गले में कांटे जैसा चुभना, गले का सूखना, आवाज में बदलाव, टॉन्सिल में सूजन होना आदि शामिल हैं। गले में खराश के घरेलू उपाय काफी कारगर होते है जैसे नमक वाले गुनगुने पानी से गरारे करना, हरड़ को हल्दी के साथ पानी में उबालकर हलके गर्म पानी से गरारे करना, हल्दी वाला दूध का सेवन करना, अदरक और शहद का सेवन करना आदि।

अदरक का उपयोग करने के 5 तरीके

गले में खराश | Gale Mein Kharash

गले में खराश सर्दी, खांसी, जुकाम और फिर बुखार का कारण बन सकता है। लेकिन इस समस्या को बिगड़ने और बढ़ने से रोकने के लिए कई घरेलु उपचारो का उपयोग किया जा सकता है।

घरेलु उपचारो की जानकारी लेने से पहले आइये जानते है कुछ आवश्यक बातें :-

गले में खराश के लक्षण

गले में खराश के लक्षण

अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर है तो आप गले में खराश होने पर बहुत सी अन्य बिमारिओ का शिकार होने वाले है। आइये जानते है गले में खराश के लक्षण :-

  • गले में सूजन होना,
  • गले में हल्का या तेज दर्द होना,
  • गले में कांटे जैसी चुभन होना,
  • गले का बार-२ सूखना,
  • खाना खाते समय खाना निगलने में परेशानी होना,
  • पानी पीते समय पानी गले में लगना,
  • आवाज में बदलाव आना खासकर भारीपन आना,
  • जुकाम होना,
  • जुकाम के कारण सांस लेने में तकलीफ होना,
  • सिर में भारीपन महसूस होना और सर दर्द होना,
  • थकावट महसूस होना,
  • टॉन्सिल में सूजन पैदा होना,
  • समस्या बढ़ने पर खांसी होना,
  • बुखार होना,
  • बार-2 छीके आना,
  • गले में जलन होना,
  • गले की ग्रंथि में सूजन होना,
  • घबराहट महसूस होना,
  • बेचैनी रहना और
  • चिड़चिड़ापन होना

आदि शामिल हैं।

गले में खराश के कारण

गले में खराश के कारण

गले में खराश के कई कारण हो सकते है और अगर आप इससे बचना चाहते है तो जानकारी ही आपका सबसे बढ़िया हथियार है। सही जानकारी होने पर कुछ सावधानियों को बरतने से ही आप अपने आप को इस समस्या से बचा सकते है क्योकि बहुत सी छोटी-२ बातें है जो गले में खराश का कारण बन सकती है। आइये जानते है उनके बारे में :-

  • मौसम में बदलाव के कारण इम्युनिटी कमजोर होना,
  • ठंडी चीजों के ऊपर गर्म चीजे खाना,
  • गर्म चीजों के ऊपर ठंडी चीजे खाना,
  • भागदौड़ या किसी भी कारण गर्म शरीर होने पर पानी पीना,
  • तला भुना हुआ खाने के बाद पानी का सेवन करना,
  • अत्यधिक मसालेदार भोजन का सेवन करना,
  • वायरल इन्फेक्शन,
  • कोरोना वायरस या अन्य बीमारियां,
  • अधिक प्रदूषण,
  • अत्यधिक तेज खुशबू,
  • धुवां,
  • अत्यधिक ठंड,
  • ठंडी चीजों का सेवन करना,
  • वोकल कॉर्ड खराब होना,
  • किसी बीमार व्यक्ति के संपर्क में आना

अगर आप ऊपर बताये गए कारणों को समझ कर, अपनी इम्युनिटी को मजबूत बनाये रखते हुए सावधानिया बरतते है तो आप अपने आप को गले में खराश या इंफेक्शन की समस्या से बचा सकते है।

How To Increase Immunity Power In Hindi

गले में खराश और खांसी जुकाम

गले में खराश अपने साथ खांसी और जुकाम को भी ले कर आती है। गले में खराश इन्फेक्शन की वजह से भी होती है और गले का इन्फेक्शन होने के कारण साँस लेने में तकलीफ होने लगती हैं, जुकाम हो जाता है। गले में खराश या चुभन खांसी का कारण बनती है।

अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर है तो समय रहते इसका इसका इलाज कर लेना चाहिए नहीं तो यह समस्या बढ़ती चली जायगी और आपको खांसी, जुकाम के सेहत-२ बुखार भी हो सकता है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ || प्रतिरक्षा प्रणाली बढ़ानेको मजबूत बनाने वाले खाद्य पदार्थ

गले में खराश के घरेलू उपाय | Gale mein Kharash ke Gharelu Upay

आइए जानते है गले की खराश को दूर करने के कुछ बेहतरीन घरेलु उपायों के बारे में। जो न सिर्फ आपके गले की खराश को दूर करेंगे बल्कि बड़े हुए टॉन्सिल्स और खांसी में भी फायदेमंद होंगे।

1. नमक के हल्के गर्म पानी से गरारे

गले में खराश को दूर करने का सबसे बढ़िया और प्रभावी घरेलु उपाय है नमक के हल्के गर्म पानी से गरारे। दरअसल नमक में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते है। जब नमक को हल्के गर्म पानी में मिलाकर गरारे करते है तो इससे न सिर्फ गले की खराश में आराम मिलता है बल्कि गले की सिकाई भी हो जाती है जिससे गले की टॉन्सिल्स को भी आराम मिलता है।

इसके लिए आप एक गिलास हल्के गर्म पानी ( पानी इतना गर्म हो की आप उसे आसानी से पी सके ) में एक चम्‍मच नमक मिलाकर, दिन में 3 से 4 बार गरारे करने है। बीएस आपको इस बात का ध्यान रखना है की गरारे करने के बाद गले पर ठंडी हवा न लगे क्योकि गर्म पानी से गले की सिकाई हो रही होती है और उस सिकाई के समय अगर ठंडी हवा लगेगी तो मामला बिगड़ भी सकता है।

2. फुलाई हुई फिटकरी के पानी से गरारे

2 ग्राम फुलाई हुई फिटकरी को 125 मिली लीटर पानी में मिलाकर। इस हल्के गर्म पानी से दिन में 2-3 बार गरारे करने से गले की सिकाई तो होती ही है साथ ही गले की खराश में भी आराम मिलता है।

कई तरह के इन्फेक्शन का इलाज है फिटकरी, कैसे करें फिटकरी का उपयोग

3. हरड़ की छाल और हल्दी के हल्के गर्म पानी से गरारे

हरड़ की छाल के साथ हल्दी को उबालकर, इस पानी के हल्के गर्म रह जाने पर, इससे गरारे करने और साथ में हरड़ का नियमित सेवन करने से गले की खराश दूर होती है, शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ती है और टॉन्सिल्स में भी लाभ होता है।

4. हल्दी, काली मिर्च, सैंधा नमक और अजवाइन का चूर्ण

पीसी हुई हल्दी, काली मिर्च का चूर्ण, सैंधा नमक और पीसी हुई अजवाइन को समान मात्रा में मिलाकर, इस चूर्ण को ऊँगली पर लेकर टॉन्सिल्स पर लगाए और टॉन्सिल्स को दबा कर बिठाने की कोशिश भी करे। इस क्रिया के दौरान थोड़ी सी डकारे आकर, दो चार बार कफ निकलेगा। यह प्रयोग दिन में 3-4 बार तीन दिन तक करे। इससे गले की खराश तो दूर होगी ही साथ ही टॉन्सिल्स भी ठीक हो जायँगे।

5. गर्म पानी

गले की खराश और उससे जुडी समस्याओ के घरेलु इलाज के बेहतरीन उपायों में से एक है गर्म पानी का सेवन करना। गले में खराश की समस्या होने पर ठन्डे या साधारण पानी के स्थान पर हल्के गर्म पानी का सेवन करना काफी फायदेमंद रहता है। गर्म पानी न सिर्फ गले की खराश दूर करता है बल्कि यह टॉन्सिल्स में आराम दिलाकर शरीर से कफ को भी दूर करने में सहायक होता है।

6. हल्दी वाला दूध

हल्दी वाला दूध एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुणों से भरपूर होता है जो शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाकर शरीर को वायरल इन्फेक्शन के कारण होने वाली समस्याओ से आराम दिलाता है। बस आपको पता होना चाहिए हल्दी वाले दूध को बनने का सही तरीका जिसको जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे।

क्या आप जानते है हल्दी वाला दूध पीने के यह 9 फायदे?

7. काली मिर्च और चाय

गले में खराश की समस्या होने पर हम सबसे पहले काली मिर्च और चाय वाले घरेलु नुस्खे को अपनाते है। इसके लिए आपको 3-4 साबुत काली मिर्च ले कर अच्छे से चबाना है। जब यह अच्छे से चब जाये तो इससे निगल ले और ऊपर से गरमा गर्म चाय पी ले। काली मिर्च चबा कर खाने और ऊपर से गरमा गर्म चाय पिने पर यह चाय और आपके गले में मौजूद काली मिर्च, आपके गले में चिड़मिड़ाती हुई जायगी और गले की खराश और दर्द में आराम भी पहुंचाएगी।

8. लौंग, तुलसी, अदरक और काली मिर्च की चाय

लौंग, तुलसी, अदरक और काली मिर्च की चाय गले की खराश को दूर करने के बेहतरीन घरेलु उपाय है। लौंग, तुलसी, अदरक और काली मिर्च, इन सभी को पानी में डालकर अच्छे से उबाल ले। अब इस उबलते हुए पानी में चाय पत्ती डालकर चाय बना कर पिएं। ये चाय गले की खराश और गले में होने वाले दर्द को दूर करने में सहायक होती है।

तुलसी का अर्क 70 से अधिक बिमारिओ का चमत्कारी इलाज

Disclaimer
बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय
बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय (Bawaseer Ke Masse Sukhane Ke Upay)
प्रायः बवासीर मानव गुदा में होने वाली बीमारी मानी गई है। जिसमे गुदा की शिराए खून भरने से फूल जाती ...
गर्मियों में आँख लाल होने पर घरेलू उपचार
गर्मियों में आँख लाल होने पर घरेलू उपचार
गर्मियों में आँख लाल होने पर घरेलू उपचार (Aankh Laal Hone Ka Ilaj)- गरमी में सूरज से निकलनेवाली हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणे ...
गुलाब जल के फायदे और नुकसान
गुलाब जल के फायदे और नुकसान
गुलाब जल के फायदे और नुकसान (Gulab Jal ke Fayde Aur Nuksan) - गुलाब जल को अधिकतर लोग त्वचा और ...
निर्जलीकरण यानि शरीर में पानी की कमी के लक्षण
शरीर में पानी की कमी के लक्षण
निर्जलीकरण यानि शरीर में पानी की कमी के लक्षण (Sharir Me Pani Ki Kami Ke Lakshan) - निर्जलीकरण (Dehydration in ...
नाक से खून आना
गर्मी में नाक से खून आना
गर्मी में नाक से खून आना (Garmi Me Naak Se Khun Aana )- चिलचिलाती धूप और गर्मी से नाक के ...
लू लगना
लू लगना | Heat Stroke in Hindi
गर्मी का मौसम अपने साथ अनेको समस्याएं लाता है जिनमे लू लगना (Heat Stroke in Hindi) एक ऐसी समस्या है ...
सन बर्न का इलाज
सन बर्न का इलाज
सन बर्न का इलाज (Sunburn Ka Ilaj) - गर्मियों में सूर्य की किरणों का सीधा हमारी त्वचा पर पड़ता है, ...
खुजली के घरेलू उपाय
खुजली के घरेलू उपाय
खुजली के घरेलू उपाय (Khujli ke Gharelu Upay) - गर्मियां आते ही खुजली होना एक आम समस्या है। खुजली के ...
Homemade Protein Powder Kaise Banaye
10 मिनट में बनाये बेस्ट होममेड प्रोटीन पाउडर
Homemade Protein Powder Kaise Banaye ( घर का बना प्रोटीन पाउडर ) - होममेड प्रोटीन पाउडर कैसे बनाये? यह सवाल ...
घमौरी हटाने का तरीका
घमौरी हटाने का तरीका
घमौरी हटाने का तरीका (Ghamoriya ka Ilaj) - गर्मियों में त्वचा पर होने वाली घमौरिया, एक ऐसी समस्या है जिससे ...

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय

कमर दर्द का इलाज

आम || Aam ke fayde || Uses and Benefits of Mango in Hindi

लहसुन के फायदे, विभिन्न रोगों में उपयोग की विधि | Uses and Health Benefits of Garlic in Hindi

अनार के फायदे और विभिन्न रोगो में प्रयोग की विधि की जानकारी

DMCA.com Protection Status