थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या है? ( गले मे थायराइड के लक्षण ) – गले में मौजूद थायराइड ग्रंथि के सही से कार्य न करने पर आपका पूरा शरीर प्रभावित हो सकता है। थाइरोइड ग्रंथि द्वारा बनाये जाने वाले हार्मोन्स के कम या अधिक बनने पर शरीर अनेक बिमारिओ का घर बन जाता है। लेकिन अगर आप समय पर थायराइड के शुरुआती लक्षण ( गले मे थायराइड के लक्षण ) पहचानकर परहेज और इलाज शुरू कर देते है तो आप निश्चित रूप से अनेक समस्याओ से बच जायँगे।
गले मे थायराइड के लक्षण। थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या है?
थायराइड ग्रंथि के सही से कारण न करने पर शरीर गले में गंध व सूजन, खाना निगलने में परेशानी, गले में दर्द, साँस लेने में परेशानी, खांसी, आवाज बदलना, गर्दन के पास वाली स्किन की सिलवटों का ब्लैक होना, थकान व कमजोरी जैसे अनेक लक्षण दिखाई देने लगते है जिन्हे बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
थायराइड क्या है? | What is Thyroid in Hindi?
थायराइड ग्रंथि एक अंत:स्रावी ग्रंथि है (अंत:स्रावी ग्रंथि मतलब ऐसी ग्रंथि जो जिससे निकले हार्मोन्स सीधे रक्त में जा कर मिलते है ) | थायराइड एक छोटा अंग है जो गर्दन के सामने स्थित है, और विंडपाइप (ट्रेकेआ) के चारों ओर लपेटा हुआ होता है। इसका आकर एक तितली की तरह का होता है, जो बीच में छोटा होता है जिसमें दो चौड़े पंख होते हैं जो आपके गले के किनारे होते हैं।
Table of Contents
- गले मे थायराइड के लक्षण। थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या है?
- थायराइड क्या है? | What is Thyroid in Hindi?
- गले मे थायराइड के शुरुआती लक्षण
आपके शरीर में अनेको ग्रंथियां होती हैं, जिनमे से सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रन्थ थायराइड ग्रंथि होती है, जो २ तरह के थायराइड हार्मोन बनाती है (जिनके बारे में आगे जानकारी दी गई है)। यह हार्मोन आपके शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यों को नियंत्रित करने में मदद करते है।
थायराइड होर्मोन्स के कार्य | Thyroid hormonse फंक्शन
थायरॉयड ग्रंथि द्वारा बनाए गए दो हार्मोन :-
आपके चयापचय को विनियमित करने में मदद करते हैं यानि की आपके शरीर में होने वाली उन रासायनिक प्रक्रियाएं को नियंत्रित करते है जो आपके द्वारा खाये गए भोजन को ऊर्जा में बदलने के लिए शरीर द्वारा की जाती है।
आपका दिल कितनी तेजी से धड़कता है, आप कितनी गहरी सांस लेते हैं, और क्या आपका वजन बढ़ रहा है या कम हो रहा है। वे आपके शरीर के तापमान, कोलेस्ट्रॉल के स्तर और महिलाओं के मासिक धर्म चक्र को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकते हैं।
यानि की आप यह भी कह सकते है की जब आपका थायराइड सही से कार्य नहीं करता तो आपका पूरा शरीर प्रभावित होता है।
थायराइड ग्रंथि के सही से कार्य न करने पर या तो आपका शरीर बहुत अधिक थायराइड हार्मोन बनाता है, जिसे हाइपरथायरायडिज्म के नाम से जाना जाता है, या आपका शरीर बहुत कम थायराइड हार्मोन बनाता है, इसे हाइपोथायरायडिज्म कहा जाता है।
यह दोनों ही स्थितियां आपके लिए काफी गंभीर हो सकती है और आपको तुरंत इसका इलाज करवाने की आवश्यकता होती हैं।
थाइराइड हार्मोन्स क्या करते है?
शरीर में थायराइड ग्रंथि का कार्य काफी महत्वपूर्ण होता है और वह है थायरॉइड हार्मोन को रिलीज़ करना और नियंत्रित करना। यह थायराइड हार्मोन्स शरीर के चयापचय (METABOLISM) को नियंत्रित करते हैं।
चयापचय एक ऐसी प्रक्रिया है जहां आपके शरीर में आपके द्वारा लिया गया भोजन ऊर्जा में परिवर्तित होता है। इस ऊर्जा का उपयोग आपके शरीर की कई प्रणालियों को सही तरीके से कार्य करने के लिए किया जाता है।
थायराइड हार्मोन्स कितने तरह के होते है?
थायराइड कुछ विशिष्ट हार्मोन के साथ आपके चयापचय को नियंत्रित करता है – थायरोक्सिन (T4) Thyroxine (थायरोक्साइन में चार आयोडाइड परमाणु होते हैं) और ट्राइआयडोथायरोनिन (T3) Triiodothyronine (इसमें तीन आयोडाइड परमाणु होते हैं)।
ये दो हार्मोन थायराइड द्वारा बनाए जाते हैं और वे शरीर की कोशिकाओं को कितनी ऊर्जा का उपयोग करना है, इसकी जानकारी देते है।
जब आपका थायराइड ठीक से काम करता है, तो यह आपके चयापचय को सही दर पर काम करने के लिए सही मात्रा में हार्मोन बनाता है।
महिलाओं में शुगर के लक्षण: इन 17 संकेतों को ना करें नजरअंदाज
थायराइड रोग क्या है?
थायराइड रोग एक ऐसी चिकित्सा स्थिति है जिसमे आपके शरीर की थायराइड ग्रंथि थायराइड हार्मोन्स को सही मात्रा में नहीं बना पाती यानि या तो वह इन हार्मोन्स को कम मात्रा में बनाती है या अधिक मात्रा में।
हाइपरथायरायडिज्म और इसके लक्षण (Hyperthyroidism in Hindi) – जब थायराइड बहुत ज्यादा थायराइड हार्मोन बनाता है, तो आपका शरीर ऊर्जा का बहुत तेज़ी से उपयोग करता है। इसे हाइपरथायरायडिज्म कहा जाता है। बहुत तेजी से ऊर्जा का उपयोग करने के कारण आप जल्दी थकान महसूस करने लगते है, आपकी हार्ट बीट तेज चलने लगती है और आपका वजन कोई भी कोशिश किए बिना कम होने लगता है। यहां तक कि आपको घबराहट महसूस होने लगती है।
हाइपोथायरायडिज्म और इसके लक्षण (Hypothyroidism in Hindi)- जब आपका थायराइड बहुत कम थायराइड हार्मोन बनाता है तो इसे हाइपोथायरायडिज्म कहा जाता है। जब आपके शरीर में बहुत कम थायराइड हार्मोन होता है, तो आपको अधिक थकान महसूस होती है, आपका वजन बढ़ने लगता है और आप ठंडे तापमान को सहन करने में भी असमर्थ हो जाते हैं।
गले मे थायराइड के शुरुआती लक्षण
थायराइड रोग होने पर थायराइड के शुरुआती लक्षण जिन्हे आप गले मे थायराइड के लक्षण भी कह सकते है, का अनुभव कर सकते हैं। दुर्भाग्यवश, थायराइड के लक्षण अक्सर अन्य बिमारिओ के संकेतों के समान ही होते हैं। इसलिए कई बार यह जानना मुश्किल हो सकता है कि क्या आपके लक्षण थायराइड से संबंधित हैं या कुछ और।
मधुमेह के लक्षण || डायबिटीज के 10 लक्षण
दोनों प्रकार के थायराइड के लक्षणों की जानकारी हम आगे देने जा रहे है :-
हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण
- चिंता, चिड़चिड़ाहट और घबराहट का अनुभव।
- सोने में परेशानी हो रही है।
- वजन घटना।
- थायराइड ग्रंथि का काफी बढ़ जाना।
- मांसपेशियों की कमजोरी ।
- महिलाओ में अनियमित मासिक धर्म या मासिक धर्म चक्र को रुकना।
- गर्मी के प्रति संवेदनशील महसूस करना।
- दृष्टि की समस्या या आंख की जलन होना।
हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण
- थका हुआ महसूस करना ।
- वजन बढ़ना।
- भूलना, भूल जाना।
- महिलाओ में लगातार और भारी मासिक धर्म होना।
- सूखे और मोटे बाल ।
- आवाज का भारी होना।
- ठंडे तापमान को सहन करने में परेशानी होना ।
इसके साथ ही कुछ और लक्षण भी है जो थायराइड के रोगी में नजर आते है जैसे:-
- गले में गांठ या सुजन
- खाना निगलने में परेशानी होना
- सांस लेने में परेशानी होना
- गले में दर्द महसूस होना
- कुछ लोगों को कान में दर्द होना
- गर्दन में गांठ
- गले और गर्दन में दर्द
- गर्दन की नसों में सूजन
- आवाज में बदलाव
- खांसी आना
- लगातार कफ का होना
- कब्ज
- सुखी त्वचा
- चेहरे में सूजन आना
- शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना
- जोड़ो में दर्द और सूजन
- बालों का झड़ना
- नाखूनों का टूटना
थायराइड होने से क्या क्या परेशानी होती है?
शरीर गले में गंध व सूजन, खाना निगलने में परेशानी, गले में दर्द, साँस लेने में परेशानी, खांसी, आवाज बदलना, गर्दन के पास वाली स्किन की सिलवटों का ब्लैक होना, थकान व कमजोरी जैसे अनेक लक्षण दिखाई देने लगते है |
महिलाओं में थायराइड के लक्षण क्या है?
थायराइड होने पर महिलाओ में आम लक्षणों के अलावा हाइपरथायरायडिज्म होने पर अनियमित मासिक धर्म या मासिक धर्म चक्र को रुकना और हाइपोथायरायडिज्म होने पर लगातार और भारी मासिक धर्म होना जैसे लक्षण नजर आने लगते है।
Especially For You:-
पेट में गोला होने के लक्षण और उपाय
शुगर में कौन कौन सी सब्जी खानी चाहिए
बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं
Typhoid Mein Dahi Khana Chahiye Ya Nahin
टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं
टाइफाइड को जड़ से खत्म करने का इलाज
गले का कैंसर की पहचान
सर्वाइकल कितने प्रकार का होता है, कारण और लक्षण
लंग्स इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
शुगर के मरीज बादाम और काजू खा सकते हैं
मधुमेह टाइप 2 के लक्षण in hindi
Sugar Ke Lakshan in Hindi Me || मधुमेह के लक्षण || डायबिटीज के 10 लक्षण
पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय
अनार के फायदे और विभिन्न रोगो में प्रयोग की विधि की जानकारी
आम || Aam ke fayde || Uses and Benefits of Mango in Hindi
लहसुन के फायदे, विभिन्न रोगों में उपयोग की विधि | Uses and Health Benefits of Garlic in Hindi
References:-