#HaldiMilk || हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका और उसके सही होने के कारण

हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका

कुछ लोग सोचते हैं कि हल्दी पाउडर को दूध में मिलाकर हल्दी वाला दूध तैयार हो जाता है | हल्दी वाला दूध एक बहुत ही कारगर औषिधि है और हर एक औषधि को बनाने का एक तरीका होता है | यहां इस लेख में हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका और उसके सही होने का कारण और साथ ही यह भी जानिए की क्या हल्दी वाले दूध में चीनी की जगह शहद मिलाया जा सकता है ? 

हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका और उसके सही होने के कारण
हल्दी वाला दूध

हल्दी दूध के फायदे | Haldi Dudh Ke Fayde

हल्दी एक महत्वपूर्ण औषधि है | यह एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक भी होती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाती है |

विटामिन ‘सी’ को छोड़कर शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व और विटामिंस होने से दूध एक पूर्ण आहार है |

इन दोनों को साथ मिला लिया जाए तो यह ( हल्दी दूध ) शरीर की बहुत सी समस्याओं को दूर करने वाली एक चमत्कारी औषधि बन जाती है | हल्दी वाला दूध पीने के फायदे जानकर आप भी आज से ही इसे इस्तेमाल में लाना शुरू कर दे। तो आइये जानते है हल्दी दूध के फायदे (Haldi Dudh Ke Fayde):-

  • सांस संबंधी समस्याओं में में काफी फायदेमंद होता है हल्दी दूध।
  • कैल्शियम से भरपूर हल्दी वाला दूध हड्डियों की मजबूती के लिए काफी फायदेमंद होता है।
  • पाचन शक्ति को बेहतर बनाने के लिए हल्दी का दूध पीना लाभकारी हो सकता है।
  • हल्दी दूध में एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते है इसी कारण से शरीर की सूजन को दूर करके दर्द को कम करने में सहायक होता है हल्दी वाला दूध।
  • खून में मौजूद टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकलकर खून को साफ करने में सहायक होता है हल्दी वाला दूध।
  • इम्यून सिस्टम की कमजोरी अनेक रोगो का कारण बनती है। ऐसे में वे लोग जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है उन्हें रोजाना हल्दी वाले दूध का सेवन करना चाहिए। यह शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने का सबसे बढ़िया घरेलु उपाय है।
  • सर्दी की आम समस्याओ जैसे सर्दी, जुकाम और खांसी आदि को दूर करने में काफी फायदेमंद होता है हल्दी दूध।

हल्दी वाला दूध कब पीना चाहिए ?

जैसा की आप जान ही चुके है की हल्दी वाला दूध कितना फायदेमंद होता है इसलिए आप सुबह, शाम या रात को कभी भी इसका सेवन कर सकते है लेकिन बेहतर रहेगा की आप गरमा गर्म हल्द वाले दूध का सेवन रात को सोने से पहले करे। इससे इसके मिलने वाले सभी फायदों के साथ-साथ आपको एक बोनस फायदा भी मिलेगा और वह यह की इसको पीने के बाद आपको रात की नींद बहुत बढ़िया आएगी।

हल्दी वाले दूध में पाए जाने वाले गुण आपको चैन और सुकून की नींद दिलाने में सहायक होते है। अगर आपको किसी भी तरह के दर्द के कारण भी नींद नहीं आई तो उसमे भी फायदा करता है गरमा गर्म हल्दी दूध।

हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका

1) कच्ची हल्दी लीजिए और उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिए |
दोस्तों, यहां पर हम कच्ची हल्दी का उपयोग कर रहे है अगर आप पाउडर वाली हल्दी का इस्तेमाल करना चाहते है तो वह भी कर सकते है |
2)एक गिलास दूध में एक गिलास पानी मिलाकर उसमें हल्दी के टुकड़े मिला लीजिए |
3)अब इस मिश्रण को तब तक उबालिये जब तक कि सारा पानी जलकर उड़ नहीं जाता मतलब कि जब यह मिश्रण एक गिलास बचे तब तक उबालें |
इसका कारण है की हल्दी अच्छे से गर्म करने पर ही अपना पूरा प्रभाव दिखती है |
4)अब इस मिश्रण को छान लीजिए और इसमें चीनी या शक्कर मिलाकर गरम-गरम पी लीजिए |

कुछ लोग यहां एक सवाल करते हैं कि

क्या हल्दी वाले दूध में चीनी की जगह शहद मिलाया जा सकता है ?

दोस्तों,
इसका जवाब है कि शहद को कभी भी गर्म नहीं करना चाहिए या गर्म पानी में या गर्म दूध में शहद को नहीं मिलाना चाहिए | फिर भी अगर आप इसमें शहद मिलाना चाहते हैं हल्दी वाले दूध को थोड़ा ठंडा होने दीजिए यानि गुनगुना रहने पर इसमें आप शहद मिलाकर इसे पी सकते हैं लेकिन गर्म रहने पर इसमें शहद ना मिलाये है क्योंकि शहद गर्म होने पर जहर बन जाता है |

हल्दी वाला दूध कब पीना चाहिए ?

आप गरमा गर्म हल्द वाले दूध का सेवन रात को सोने से पहले करे। इससे इसके मिलने वाले सभी फायदों के साथ-साथ आपको एक बोनस फायदा भी मिलेगा और वह यह की इसको पीने के बाद आपको रात की नींद बहुत बढ़िया आएगी।

रात को हल्दी वाला दूध पीने के क्या फायदे हैं?

हल्दी वाले दूध में पाए जाने वाले गुण आपको चैन और सुकून की नींद दिलाने में सहायक होते है। अगर आपको किसी भी तरह के दर्द के कारण भी नींद नहीं आई तो उसमे भी फायदा करता है गरमा गर्म हल्दी दूध।

दूध में कितनी हल्दी डालें?

एक गिलास दूध में एक गिलास पानी मिलाकर उसमें 10 से 20 ग्राम कच्ची हल्दी के कुछ टुकड़े करके मिला लीजिए | इसे तब तक उबालिये जब तक सारा पानी उड़ न जाये। बस आपके लिए गरमा गर्म हल्दी वाला दूध तैयार है।

Related Posts :-

लहसुन वाले दूध के चमत्कारी फायदे
लहसुन वाला दूध के चमत्कारी फायदे || How to Make Garlic Milk in Hindi
लहसुन वाला दूध के चमत्कारी फायदे लहसुन (Garlic) वात, पित्त और कफ से उत्पन्न होने वाले अधिकांश रोगों को मिटाता ...
लहसुन || Garlic in Hindi || Lehsun
#Garlic in Hindi || लहसुन – एक घरेलु बहुउपयोगी औषधि
Lehsun || लहसुन - एक घरेलु बहुउपयोगी औषधि Garlic in Hindi || लहसुन लहसुन को संस्कृत में लशुन (Lasun), पंजाबी ...
क्या ब्रेस्टफीड Mothers लहसुन खा सकती है
क्या ब्रेस्टफीड Mothers लहसुन खा सकती है ? इसका उन पर या उनके बच्चों पर बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
क्या ब्रेस्टफीड Mothers लहसुन खा सकती है ? इसका उन पर या उनके बच्चों पर बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ेगा ...
ajwain carom seeds in hindi
अजवाइन के दाने छोटे और गुण बड़े
अजवाइन क्या होती है? What is Carom Seeds in Hindi ? अजवाइन (Carom Seeds in Hindi) हर भारतीय रसोई में ...
लहसुन वाले दूध के चमत्कारी फायदे
लहसुन वाले दूध के चमत्कारी फायदे लहसुन वात, पित्त और कफ से उत्पन्न होने वाले अधिकांश रोगों को मिटाता है ...
7 दिनों तक खाली पेट शहद और लहसुन के फायदे और नुकसान
7 दिनों तक खाली पेट शहद और लहसुन के फायदे और नुकसान
आजकल लोग अपने स्वास्थ्य को ले कर बहुत ही जागरूक हो गए है। वे स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेदा के ...
अजवाइन से बवासीर का इलाज
अजवाइन से बवासीर का इलाज | Ajwain se Bwasir ka Ilaj
क्या बवासीर की बीमारी का इलाज अजवाइन से भी किया जा सकता है ? जब किसी ने मुझसे इस सवाल ...
Ajwain अजवाइन-का-पानी
Ajwain in Hindi || रोज सुबह पी लें अजवाइन का पानी, तेजी से कम होगी पेट की चर्बी
अजवाइन से वजन कैसे घटाएं, अजवाइन के फायदे, Ajwain Ka Pani Peene Se Kya Hota Hai, अजवायन से वजन कैसे ...
हींग के फायदे
हींग के फायदे | हींग के घरेलु उपचार
हींग के फायदे (Hing ke fayde) - हींग क्या है? what is Asafetida in Hindi, हींग के उपयोग, हींग का ...
अदरक के फायदे
कच्चा अदरक खाने के फायदे || अदरक के 9 फायदे
कच्चा अदरक खाने के फायदे (Kachcha Adrak Khane Ke Fayde) - कच्ची अदरक खाने से सेहत अनेको फायदे मिलते है। ...
घरेलु मसालों से घुटनों का दर्द
इन 3 घरेलु मसालों से घुटनो का दर्द, जोड़ों का दर्द और गठिया दूर भगाये
घुटनों का दर्द (Ghutno Ka Dard) - घुटनों में दर्द आज सबसे आम समस्याओं में से एक है। बार-बार के तनाव, चोट ...
खाली पेट लहसुन खाने के फायदे
सुबह खाली पेट लहसुन खाने के फायदे
आखिर क्यों दी जाती है खाली पेट लहसुन खाने की सलाह (Subah Khali Pet Lahsun Khane Ke Fayde) - बहुत ...
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ (Immune System Booster Food) - आपका इम्युनिटी सिस्टम शरीर में रोग पैदा करने ...
खाना खाने के बाद लहसुन खाने के फायदे
पेट का कैंसर के उपचार
लहसुन से इस तरह करे पेट का कैंसर के उपचार (Lahsun Se Stomach Cancer Ka Ilaj) - लहसुन पेट के ...
बवासीर में लहसुन खाना चाहिए या नहीं
बवासीर में लहसुन खाना चाहिए या नहीं
बवासीर में लहसुन खाना चाहिए या नहीं (Garlic for Piles Patient) - बवासीर एक ऐसा रोग है जिसमे गर्म तासीर ...
शहद और दालचीनी के फायदे
दालचीनी और शहद के फायदे और नुकसान
दालचीनी और शहद के फायदे और नुकसान (Shahad Aur Dalchini Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi) - जी हां! शहद ...
Daalchini Ka Tel, दालचीनी का तेल, दालचीनी के तेल के फायदे, दालचीनी की तासीर
दालचीनी का तेल किस प्रकार और किस-2 बीमारी में इस्तेमाल किया जा सकता है ?
दालचीनी का तेल (Daalchini Ka Tel ) - दालचीनी का उपयोग भोजन में सुगंध व स्वाद लाने के लिए किया ...
शुगर में दालचीनी के फायदे इन हिंदी || दालचीनी का उपयोग कैसे करें?
शुगर में दालचीनी के फायदे इन हिंदी
डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए कमाल है दालचीनी दोस्तों, इस लेख में हम आपको जानकारी देने ...
Haldi Ke Fayde
हल्दी के फायदे
हल्दी के फायदे (Haldi Ke Fayde) - प्रत्येक व्यंजन में पीला रंग लाने वाली हल्दी को आयुर्वेदिक चिकित्सा में औषधि ...
हल्दी वाला दूध
हल्दी वाला दूध पीने के 9 फायदे
हल्दी दूध के फायदे (Haldi Doodh Ke Fayde) - हल्दी और दूध दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए गुणकारी हैं, ...

क्या आप जानते है हल्दी वाला दूध पीने के यह 9 फायदे?

Milk in Hindi || आयुर्वेदा के अनुसार दूध क्या है? || दूध को उबालना क्यों चाहिए?

लहसुन वाला दूध के चमत्कारी फायदे || How to Make Garlic Milk in Hindi

DMCA.com Protection Status